पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने वायनाड त्रासदी को लेकर सामने रखी नई थ्योरी

Alwar News: बीजेपी के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने वायनाड त्रासदी को लेकर नई थ्योरी सामने रखते हुए कहा है कि जहां गोकशी होगी वहां ऐसी आपदाएं आएंगी. उन्होंने आरोप लगाया कि सबसे अधिक गोकशी राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड में हो रही है.

पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने वायनाड त्रासदी को लेकर सामने रखी नई थ्योरी
अलवर. राजस्थान बीजेपी के नेता एवं पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने केरल की वायनाड त्रासदी को लेकर नई थ्योरी सामने रखी है. उन्होंने इसका संबंध गोकशी से जोड़ा है. आहूजा ने कहां की वायनाड में लगातार लैंडस्लाइड और बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसमें करीब 300 से 400 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि प्रकृति वहीं पर ही क्रोधित हो रही है जहां पर गोकशी हो रही है. इसके पीछे कारण गोवंश की हत्या है. आहूजा ने कहा कि जहां गाय का खून गिरेगा वहां प्राकृतिक आपदाएं आएंगी. उन्होंने आरोप लगाया कि सबसे अधिक गोकशी राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड में हो रही है. आहूजा ने कहा कि केरल में 2018 से लगातार लैंड स्लाइडिंग, जलजला, बाढ़ और भूंकप आते रहे हैं. उन्होंने तर्क दिया कि बादल तो हिमाचल में फटे हैं लेकिन वहां इतनी मौतें नहीं हुई जितनी वायनाड में हुई है. इसके पीछे एक ही कारण है गोकशी. कट्टर हिन्दूवादी नेता की छवि वाले आहूजा ने केरल सरकार से मांग की है कि वह गोकसी को बंद करें ताकि इस आपदा से निपटा जा सके. अलवर जिले को फिर से एक किया जाए वहीं पूर्व विधायक आहूजा ने अलवर जिले का मुद्दा उठाते हुए कहा के अलवर जिले को तीन भागों में बांटा गया है उसे खत्म किया जाए और उसे फिर से एक किया जाए. उन्होंने कहा कि यहां पर औद्योगिक क्षेत्र समाप्त हो गए हैं. अलवर के मत्स्य औद्योगिक क्षेत्र में कुछ ही कंपनियां संचालित हैं. जबकि बहरोड़ और भिवाड़ी क्षेत्र में औद्योगिक सेक्टर ने सबसे अधिक तरक्की की है. इससे अलवर अछूता रह गया है. आहूजा पहले भी विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं उन्होंने कहा है कि वह मुख्यमंत्री सहित अलवर से जुड़े दोनों मंत्रियों से भी इस मामले को लेकर आग्रह करेंगे. यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो सरकार पर दबाव बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों को भी एकत्रित करेंगे. उल्लेखनीय है कि आहूजा पहले भी अपने बयानों को लेकर विवादों मे रहते आए हैं. वे लंबे समय से मेवात में गोकशी के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं. Tags: Alwar News, Big news, Cow Slaughter, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : August 4, 2024, 11:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed