महाकुंभ: जयपुर ही नहीं अब अजमेर से भी सीधे जाइए प्रयागराज रोडवेज ने चला दी बस

Ajmer to Prayagraj Bus : महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राजस्थान रोडवेज अब अजमेर से भी सीधे प्रयागराज के लिए स्पेशल बस का आज से संचालन शुरू करने जा रही है. आज दोपहर 3.15 बजे अजमेर से प्रयागराज के लिए पहली बस रवाना होगी. जानें क्या रहेगा इसका शेड्यूल और किराया.

महाकुंभ: जयपुर ही नहीं अब अजमेर से भी सीधे जाइए प्रयागराज रोडवेज ने चला दी बस