पवन कल्‍याण CM योगी आद‍ित्‍यनाथ की राह पर क्‍या दे रहे इशारा

पवन कल्‍याण यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ की तरह लॉ एंड ऑर्डर पर सख्‍त नजर आते हैं. हाल ही में हुई रेप की घटनाओं पर उन्‍होंने अपनी ही सरकार के गृहमंत्री को बदलने तक की बात कर डाली.

पवन कल्‍याण CM योगी आद‍ित्‍यनाथ की राह पर क्‍या दे रहे इशारा
आंध्र प्रदेश के डिप्‍टी सीएम और जनसेना पार्टी (JSP) के प्रमुख पवन कल्याण यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ की राह पर हैं. यही वजह है क‍ि कानून व्‍यवस्‍था में जीरो टॉरलेंस की बात करने वाले पवन कल्‍याण सोमवार को अपनी ही सरकार की गृहमंत्री पर भड़क उठे. यहां तक कह डाला क‍ि अगर उन्‍हें बदल दिया जाए तो राज्‍य की कानून व्‍यवस्‍था ठीक हो जाएगी. पवन कल्‍याण हाल ही में त‍िरुपत‍ि और कडप्‍पा में हुई रेप की घटना से काफी गुस्‍से में थे. दो दिन पहले उन्‍होंने सनातन धर्म की रक्षा के ल‍िए अलग से विंग बनाने का ऐलान क‍िया था. तो क्‍या आंध्र प्रदेश सरकार में सबकुछ ठीक नहीं? आख‍िर पवन कल्‍याण क्‍या इशारा दे रहे हैं? आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी और पवन कल्‍याण की पार्टी जेएसपी मिलकर सरकार चला रहे हैं. लेकिन बीते कुछ दिनों से पवन कल्‍याण काफी आक्रामक नजर आने लगे हैं. वे मह‍िलाओं के साथ ह‍िंसा की बात हो या फ‍िर हिन्‍दुओं पर हमले की बात, वो खुलकर बोलते हैं. विरोध‍ियों पर हमला करते हैं. दो दिन पहले उन्‍होंने ऐलान क‍िया क‍ि सनातन धर्म की रक्षा के लिए जनसेना में एक अलग शाखा शुरू की जा रही है और इसका नाम नरसिंह वरही गणम होगा. हम सभी धर्मों का सम्‍मान करते हैं, लेकिन अपने हिन्‍दू धर्म का पालन करते हैं. इस पर क‍िसी भी तरह की आंच बर्दाश्त नहीं करेंगे. वे कई बातें ऐसी कह जाते हैं,‍ जिनसे चंद्रबाबू नायडू की पार्टी असहमत हो जाती है. अपनी ही गृहमंत्री पर उठाए सवाल ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ है. पवन कल्‍याण ने गृहमंत्री अन‍िता कल्‍याण पर सवाल उठाए. अन‍िता कल्‍याण टीडीपी की बड़ी नेता हैं और चंद्रबाबू नायडू की करीबी मानी जाती हैं. इसके बावजूद पवन कल्‍याण ने उन्‍हें बदलने की बात कह डाली. मह‍िलाओं के ख‍िलाफ घटनाओं से नाराज पवन कल्याण ने कहा कि आंध्र प्रदेश में बलात्कारियों और अपराधियों का हौसला बढ़ गया है, क्योंकि पिछली सरकार ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. मैं गृह मंत्री अनिता से भी कह रहा हूं कि उन्हें और अधिक एक्‍ट‍िव होना चाहिए. ऐसी स्थिति नहीं आनी चाहिए कि मुझे गृह मंत्री का पदभार संभालना पड़े. अगर मैं गृह मंत्री का पदभार संभालता हूं तो हालात काफी बदल जाएंगे. हमारे पास एक नया डीजीपी भी है, मैं उनसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं. ‘जैसा योगी कर रहे, वैसा ही होना चाहिए’ पवन कल्याण नायडू सरकार को धमकी देते नहीं दिखे, लेकिन जब किसी ने उनसे हाल ही में हुए बलात्कार के मामलों के बारे में पूछा तो उन्होंने गृह मंत्री को आड़े हाथों लिया. पवन कल्‍याण ने कहा, क्या हर परिवार की सुरक्षा उनका अधिकार नहीं है? पुलिस क्या कर रही है, उन्हें किसका डर है? क्या हमने आपको नहीं बताया कि हमारी एनडीए सरकार के तहत, कानून-व्यवस्था पिछली सरकार जैसी नहीं होनी चाहिए? जो होना चाहिए, वह यह है कि इस तरह के अपराधियों के साथ वैसा ही व्यवहार किया जाना चाहिए जैसा उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार करती है, तभी वे अपना तरीका बदलेंगे. Tags: Andhra pradesh news, Pawan Kalyan, Yogi AdityananthFIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 22:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed