जिस मंडप में होनी थी शादी दूल्हा वहां बैठकर खेलने लगा जुआ! फिर हो गया कांड

Surat Viral Wedding case: शादी से एक दिन पहले दूल्हा और उसके रिश्तेदार जुआ खेलते पकड़े गए. पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो लाख रुपये के कीमती सामान जब्त किए.

जिस मंडप में होनी थी शादी दूल्हा वहां बैठकर खेलने लगा जुआ! फिर हो गया कांड
सूरत के रांदेर इलाके में एक शादी समारोह से पहले ऐसा वाकया हुआ, जिसे सुनकर लोग हैरान रह गए. यहां नदीम कांगड़ा नामक युवक की शादी की तैयारियां चल रही थीं. टूम्बी हॉल में शादी के लिए रिश्तेदार और दोस्त इकट्ठा हुए थे. लेकिन शादी की रौनक के बीच, शुक्रवार शाम को हॉल के ऑफिस में कुछ अलग ही माहौल था. दूल्हा और उसके रिश्तेदार, दोस्त शादी की तैयारियों की बजाय जुआ खेलने में व्यस्त थे. कुल 13 लोग जुए की बाजी लगा रहे थे, जब पुलिस को इसकी खबर मिली. पुलिस का छापा और गिरफ्तारी शुक्रवार शाम करीब पांच बजे, रांदेर पुलिस ने टूम्बी हॉल के ऑफिस में छापा मारा. पुलिस को देख वहां अफरा-तफरी मच गई. दूल्हा नवाज कांगड़ा और उसके साथियों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा गया. पुलिस ने मकसूद मेमन, सरफराज जदीश, जफर भूरा, सोयब पारुपिया, नईम मेमन, आजाद दारूवाला, सोयब भूरा, जावेद मेमन, गुलाम विंची, सूर्या इस्माइल और इमरोज पोठियावाला समेत 13 लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस ने 76,720 रुपए नकद, बारह मोबाइल और कुल मिलाकर दो लाख रुपये से अधिक कीमत का सामान जब्त किया. मानवीय आधार पर दूल्हे को राहत 14 दिसंबर को दूल्हे नदीम कांगड़ा की शादी थी. पुलिस ने इस बात को समझते हुए मानवीय आधार पर दूल्हे और उसके भाई को थाने से टेबल बेल देकर रिहा कर दिया, ताकि शादी के आयोजन में कोई रुकावट न आए. हालांकि, अन्य 11 जुआरियों पर जुआ अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई. जुआरियों की पृष्ठभूमि गिरफ्तार किए गए जुआरियों में से अधिकांश व्यापारी थे, जो जमीन की दलाली, कपड़ा व्यापार और अन्य व्यवसायों से जुड़े हुए थे. इस घटना ने शादी से पहले का माहौल तनावपूर्ण बना दिया. हॉल में जहां खुशियों की उम्मीद थी, वहां पुलिस की छापेमारी और गिरफ्तारी की खबर ने मेहमानों को हैरान कर दिया. परिवार पर पड़ी घटना की छाया घटना के बाद परिवार को काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा. दूल्हे के परिजनों ने शादी को लेकर किसी तरह स्थिति संभालने की कोशिश की. हालांकि, रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच इस घटना की चर्चा ने शादी की खुशी को फीका कर दिया. Tags: Gujarat, Local18, Special ProjectFIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 14:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed