अजमेर में फॉय सागर झील की पाल में आया क्रैक अलर्ट हुआ प्रशासनिक अमला

Ajmer News : अजमेर में हुई भारी बारिश के कारण वहां की फॉय सागर झील की पाल में क्रैक आ गया है. फिलहाल वहां 200 से अधिक सीमेंट के कट्टे लगाकर हालात को संभाला गया है. अजमेर शहर में पहाड़ों से आ रहे पानी के कारण हालात खराब हो रखे हैं.

अजमेर में फॉय सागर झील की पाल में आया क्रैक अलर्ट हुआ प्रशासनिक अमला
अशोक सिंह भाटी. अजमेर. अजमेर में लगातार हुई भारी बारिश के बाद फॉय सागर झील ओवरफ्लो चल रही है. लंबे समय से पहाड़ों से आ रहे पानी की आवक के कारण अजमेर के हालत भी खराब हैं. इस बीच फॉय सागर की पाली में क्रैक आ गया है. इसकी सूचना के बाद प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर आ गया है. एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की मदद से वहां 200 से अधिक सीमेंट के कट्टे लगाए गए हैं ताकि किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हो पाए. फॉय सागर झील 27 फीट गेज के साथ डेढ़ किलोमीटर क्षेत्र में फैली हुई है. फिलहाल हालात काबू में है. अजमेर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि लगातार बारिश के फॉय सागर झील में चादर चल रही है. इसके कारण झील के हाथी खेड़ा साइड से पाल के नीचे शनिवार को एक बड़ा गड्ढा बन गया है. इससे किसी तरह का नुकसान ना हो इसको ध्यान में रखते हुए शनिवार रात को वहां 200 से अधिक कट्टे लगवा दिए गए हैं. आनासागर झील से भी छोड़ा जा रहा है पानी अतिवृष्टि के बाद पहाड़ों से आ रहा पानी शहरवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. आनासागर झील से छोड़े जा रहे पानी के कारण ब्रह्मपुरी सहित कई कॉलोनियों में पानी भरा हुआ है. फॉय सागर झील में दरार आने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे. जिला प्रशासन की मुस्तैदी के चलते फिलहाल हालात काबू में कर लिए गए हैं. लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण स्थिति कभी भी बिगड़ सकती है. फॉय सागर से आ रहा पानी कई कॉलोनी और घरों तक पहुंच गया अजमेर में पिछले लंबे समय से लगातार बारिश हो रही है. शुक्रवार को हुई तेज बारिश के कारण शहर के हालात पहले ही खराब चल रहे थे. अब फॉय सागर से आ रहा पानी कई कॉलोनी और घरों तक पहुंच गया है. वह आनासागर झील से होते हुए विभिन्न मार्गों से निकल रहा है. आनासागर झील के बाहर क्षेत्र की कॉलोनियों में रहने वाले लोग भी काफी परेशान हैं. कुछ लोगों को अन्य स्थानों पर भी शिफ्ट किया गया है. आपदा प्रबंधन टीम भी बाढ़ जैसे हालात को ध्यान में रखते हुए कार्य में जुटी है. Tags: Ajmer news, Heavy raifall, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : September 8, 2024, 10:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed