कोचिंग में प्यार में पड़े और नदी किनारे पकड़े गए हैरान करने वाली प्रेम कहानी!
कोचिंग में प्यार में पड़े और नदी किनारे पकड़े गए हैरान करने वाली प्रेम कहानी!
Jamui Love Affair Marriage : बिहार के जमुई में एक प्रेम कहानी ने ऐसा मोड़ लिया कि लोगों हैरान रह गए और अब यह इलाके में चर्चा का विषय है. दरअसल, जब एक प्रेमी युगल नदी किनारे मिलने पहुंचा, तो सोचा भी नहीं होगा कि वो पति-पत्नी बनकर लौटेंगे. लेकिन, हंगामे के बीच गांववालों ने ना सिर्फ सुलह कराई, बल्कि सड़क पर ही मंडप बना डाला और फिर शुरू हो गई शादी की रस्में जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया.