पुरुष टीचर को मैटरनिटी लीवबिहार के टीचर की रिपोर्ट सोशल मीडिया में वायरल
पुरुष टीचर को मैटरनिटी लीवबिहार के टीचर की रिपोर्ट सोशल मीडिया में वायरल
Bihar Teacher News: एक पुरुष को मैटरनिटी लीव कैसे स्वीकृत हो सकता है? लेकिन बिहार के शिक्षा विभाग में यह हो रहा है, मामाला जमुई और वैशाली से सामने आया है. यहां पुरुष शिक्षक ने शिक्षा विभाग के ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर आवेदन दिया तो उनका अवकाश मैटरनिटी लीव सेक्शन में स्वीकृत है. आइये जानते हैं यह अजीबोगरीब मामला आखिर क्या है?
हाइलाइट्स ई शिक्षा कोष पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार पुरुष शिक्षक हुआ गर्भवती! मेडिकल लीव की जगह मेटरनिटी लीव का हुआ जिक्र, रिपोर्ट वायरल. वैशाली के महुआ और जमुई के सोनो प्रखंड से सामने आया अजीब मामला.
जमुई/वैशाली. बिहार में अक्सर शिक्षक और शिक्षा विभाग का अक्सर सुर्खियों में रहता है. कभी ई शिक्षा कोष पोर्टल पर फोटो से ही फोटो लेकर स्कूल से कोसों दूर घर से हाजिरी बनाने का मामला आता है, तो कभी शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए अनोखे पत्रों के कारण. इस बार एक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक पुरुष शिक्षक की छुट्टी के बारे में मैटरनिटी लीव दर्शाया गया है. दरअसल सोनो प्रखंड के सरकारी स्कूल का एक शिक्षक बीमार होने पर मेडिकल लीव मांगा था, छुट्टी मिली भी, लेकिन जब ई शिक्षा कोष पोर्टल का रिपोर्ट आयी, तब उस रिपोर्ट में उस पुरुष शिक्षक के मेडिकल लीव के जगह पर मैटरनिटी लीव दर्शाया हुआ है. शिक्षक का यह ई शिक्षा कोष पोर्टल का रिपोर्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी चर्चा जोरों पर हो रही है कि एक पुरुष शिक्षक को भला कैसे मैटरनिटी लीव मिली.
दरअसल, जिले के सोनो प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढोढरी के शिक्षक मोहम्मद जहीर अस्वस्थ होने के कारण बीते 18 नवंबर से 27 नवंबर तक मेडिकल लीव के लिए उन्होंने स्कूल के प्रभारी को आवेदन दिया था. स्कूल के प्रभारी ने अग्रसारित कर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भेजा था. छुट्टी स्वीकृत भी हुई थी, लेकिन अब जब ई शिक्षा पोर्टल का डिटेल रिपोर्ट निकला है, तब उसमें यह दर्शाया गया है कि मोहम्मद जहीर बीते 18 से 28 नवंबर तक मैटरनिटी लीव पर थे.
इस मामले में हैरानी की बात है कि मेडिकल लीव की जगह पर मैटरनिटी लीव कैसे हो गया? जबकि, मैटरनिटी लीव महिलाओं को मिलती है और मोहम्मद जहीर पुरुष शिक्षक हैं. आखिर ई शिक्षा कोष पर पोर्टल पर उनका मैटरनैलिटी लीव का जिक्र कैसे हुआ. बताते चलें कि मैटरनिटी लीव महिला कर्मियों को तब मिलता है जब वह गर्भवती होती हैं. ऐसे में सवाल उठने लगा है कि पुरुष शिक्षक भला कैसे गर्भवती हो गये. चर्चा है कि ई शिक्षा कोष पोर्टल में तकनीकी गड़बड़ी के कारण ऐसा हो रहा है, जिसमें स्पेशल लीव को स्टडी लीव जैसा दर्शाया जा रहा है.
वैशाली के महुआ में भी ऐसा ही मामला
इस मामले में पूछे जाने पर स्थापना डीपीओ पारस कुमार ने बताया कि यह ई शिक्षा कोष पोर्टल में कुछ गड़बड़ी के कारण ऐसा हो रहा होगा, इसे देखा जा रहा है. सुधार के लिए विभाग को बताया जाएगा. बता दें कि इसी तरह का मामला बिहार के वैशाली में भी सामने आया है जहां पुरुष शिक्षक को प्रसव के लिए मैटरनिटी लीव स्वीकृत हो गया है. वैशाली जिले के महुआ प्रखंड के हसनपुर ओस्ती उच्च माध्यमिक विद्यालय के एक शिक्षक के आवेदन पर मातृत्व अवकाश का विवरण अंकित है.
जानिये संबंधित अथॉरिटी ने क्या कहा?
बता दें कि बीते नवंबर महीने से शिक्षकों की उपस्थिति की शिक्षा पोर्टल पर बनी शुरू हुई है, जिसमें गड़बड़ियों की बात सामने आ रही है. हसनपुर ओस्ती उच्च विद्यालय के हेड मास्टर मनोज कुमार गुंजन ने कहा की उपस्थिति विवरणी बनाने के दौरान पोर्टल पर यह गड़बड़ी नजर आ रही है. अपने स्तर से विभागीय अधिकारी को इसके बारे में अवगत करा चुके हैं. वहीं, महुआ की बीईओ अर्चना कुमारी ने कहा कि पोर्टल पर उपस्थित की प्रविष्टि दर्ज करने में यह गड़बड़ी हो रही है, यह टेक्निकल फॉल्ट है.
Tags: Bihar viral news, Jamui news, Vaishali newsFIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 15:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed