कांग्रेस की खुल गई पोल EC ने बता द‍िया 50 सीटों पर कैसे बढ़े वोटर

महाराष्‍ट्र में वोटिंग अचानक बढ़ने के सभी दावों को चुनाव आयोग ने खार‍िज कर द‍िया. ये भी बताया क‍ि क‍िन जगहों पर वोटर बढ़े.

कांग्रेस की खुल गई पोल EC ने बता द‍िया 50 सीटों पर कैसे बढ़े वोटर
महाराष्‍ट्र और हर‍ियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर खूब सवाल उठाए थे. दावा क‍िया था क‍ि गलत वोटिंग दिखाई जा रही है. वोटिंग बढ़ा चढ़ाकर बताई जा रही है ताक‍ि बीजेपी को लाभ पहुंचाया जा सके. उन्‍होंने महाराष्‍ट्र में 50 ऐसी सीटें बताई थीं, जहां जुलाई से नवंबर तक 50 हजार वोटर जोड़ने का दावा क‍िया था. लेकिन अब चुनाव आयोग ने एक-एक सीट पर जांच के बाद 66 पन्‍नों का विस्‍तृत जवाब कांग्रेस को भेजा है और सभी दावों को झूठा करार दिया है. चुनाव आयोग ने बताया क‍ि महाराष्ट्र की 50 विधानसभा सीट पर जुलाई से नवंबर तक 50 हजार वोटर जोड़ने की कांग्रेस की शिकायत तथ्यात्मक रूप से गलत है. ऐसा नहीं हुआ है. हमने एक-एक सीट का ब्‍योरा चेक क‍िया है. जुलाई से नवंबर तक 50 हजार वोटर जोड़े जरूर गए हैं, लेकिन ये सिर्फ 6 विधानसभा सीटों पर जुड़े. वोटर टर्नआउट पर क्‍या जवाब कांग्रेस ने दावा क‍िया था क‍ि वोटिंग कम होने के बावजूद ज्‍यादा दिखाया जा रहा है. वोटर टर्नआउट में बदलाव क‍िया जा रहा है, अचानक ज्‍यादा वोटिंग दिखाई जा रही है. इसका सबूत भी देते हुए कांग्रेस ने कहा था क‍ि शाम 6 बजे मतदान के बाद वोटिंग टर्नआउट कुछ और बताई जाती है और बाद में 4 से 5 फीसदी वोटिंग बढ़ाकर द‍िखाई जाती है. चुनाव आयोग ने इसका भी जवाब द‍िया है. आयोग ने कहा क‍ि वोटर टर्नआउट में बदलाव असंभव है. क्योंकि उम्मीदवारों के एजेंट के पास फॉर्म 17C में मतदान खत्म होने के समय मतदान प्रतिशत का आंकड़ा दर्ज क‍िया जाता. कांग्रेस चाहे तो उस आंकड़े का मिलान कर सकती है. सवाल इसल‍िए कांग्रेस ने वोटर टर्नआउट में बदलाव और महाराष्ट्र की 50 विधानसभा सीटों में जुलाई से नवंबर तक 50 हजार वोट जुड़ने का दावा क‍िया था. उनका कहना था क‍ि इन 50 सीटों में 47 सीटों पर बीजेपी के नेतृत्‍व वाली महायुति इसल‍िए चुनाव जीती, क्‍योंक‍ि वोटिंग में खेल क‍िया गया. लेकिन अब चुनाव आयोग ने एक-एक दावे का जवाब दे दिया है. ईवीएम पर भी उठाए थे इससे पहले कांग्रेस ने ईवीएम पर भी सवाल उठाए थे, ज‍िसका चुनाव आयोग ने जवाब दिया था. महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया था कि राज्‍य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर 1440 VVPAT की पर्चियों की गिनती हुई. ईवीएम और VVPAT की पर्चियों की गिनती में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं पाई गई. यानी सारी ईवीएम सही थीं. Tags: Election commission, Maharashtra Elections, Rahul gandhi, Sharad pawarFIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 15:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed