बाढ़ NTPC की एक यूनिट ठप होने से बिजली उत्‍पादन में कमी 24 से 36 घंटे में ठीक होने की संभावना

Patna News: बाढ़ स्थित NTPC की यूनिट नंबर-1 में तकनीकी खराबी आने के कारण बिजली का उत्‍पादन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. बिजली उत्‍पादन प्रभावित होने की वजह से बिजली की सप्‍लाई पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ने के आसार हैं. फिलहाल विशेषज्ञ तकनीकी गड़बड़ी को दूर करने में जुटे हैं.

बाढ़ NTPC की एक यूनिट ठप होने से बिजली उत्‍पादन में कमी 24 से 36 घंटे में ठीक होने की संभावना
अनिरुद्ध पांडे बाढ़ (पटना). बिहार की राजधानी पटना से इस वक्‍त की बड़ी खबर सामने आ रही है. बाढ़ स्थित NTPC की एक यूनिट में तकनीकी गड़बड़ी आने के कारण बिजली का उत्‍पादन ठप हो गया है. गड़बड़ी वाली यूनिट से बिजली का उत्‍पादन प्रभावित हुआ है. इसका असर बिजली आपूर्ति पर पड़ने की संभावना है. बताया जा रहा है कि खराबी आने के बाद विशेषज्ञ उसे ठीक करने में जुटे हैं, ताकि बिजली के उत्‍पादन को सामान्‍य किया जा सके. बता दें कि बाढ़ एनटीपीसी से बिहार में भी बिजली की सप्‍लाई की जाती है. इस वक्‍त तेज धूप के साथ प्रदेश का पारा चढ़ा हुआ है. ऐसे में बिजली की मांग भी बढ़ी हुई है. जानकारी के अनुसार, बाढ़ NTPC की यूनिट नंबर-1 के बॉयलर ट्यूब में लीकेज हो गया. इससे इस यूनिट से बिजली का उत्‍पादन ठप हो गया है. बॉयलर में लीकेज होने की वजह से यह बंद हो गया है. इस यूनिट से 1980 मेगावाट बिजली का उत्‍पादन होता है. बॉयलर में खराबी आने से इस यूनिट से बिजली का उत्‍पादन फिलहाल 1320 मेगावाट ही हो रहा है. इस तरह से इस यूनिट से 660 मेगावाट कम बिजली का उत्‍पादन हो रहा है. बताया जा रहा है कि टेक्निकल टीम को तैनात कर दिया गया है जो गड़बड़ी वाले बॉयलर की मरम्‍मत करने में जुटे हैं. एनटीपीसी के गड़बड़ी वाले बॉयलर को 24 से 36 घंटे में ठीक होने की संभावना जताई गई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, NTPC, Patna News UpdateFIRST PUBLISHED : July 11, 2022, 10:19 IST