इंटरपोल जनरल असेंबली में गृहमंत्री अमित शाह ने उठाया आतंकवाद का मुद्दा कहा- इंटरपोल की भूमिका काफी अहम

इंटरपोल महासभा (Interpol General Assembly 2022) को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने कहा कि अच्छे आतंकवाद और बुरे आतंकवाद, छोटे आतंकवाद और बड़े आतंकवाद की बात साथ-साथ नहीं हो सकती. इंटरपोल के सभी सदस्यों को इस चुनौती से निपटने के लिए साथ आना चाहिए.

इंटरपोल जनरल असेंबली में गृहमंत्री अमित शाह ने उठाया आतंकवाद का मुद्दा कहा- इंटरपोल की भूमिका काफी अहम
हाइलाइट्सइंटरपोल महासभा के 90वें सत्र का समापन दिवस गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- आतंकवाद मानवाधिकार के लिए सबसे बड़ा खतरापुलिस और खुफिया एजेंसियों को मिलकर करना चाहिए काम- गृहमंत्री नई दिल्ली. गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि आतंकवाद मानवाधिकार का सबसे बड़ा उल्लंघनकर्ता है. उन्होंने इंटरपोल और इसके सदस्यों से आह्वान किया कि वे सीमा से परे सहयोग के लिए हाथ मिलाएं ताकि सीमा पार आतंकवाद को हराया जा सके. इंटरपोल महासभा के 90वें सत्र के समापन दिवस पर संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि आपराधिक गिरोह गठजोड़ करके काम कर रहे हैं और वैश्विक पुलिस और खुफिया एजेंसियों को मिलकर काम करना चाहिए. इंटरपोल महासभा में 164 देशों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘आतंकवाद मानवाधिकार का सबसे बड़ा उल्लंघनकर्ता है. अच्छे आतंकवाद और बुरे आतंकवाद, छोटे आतंकवाद और बड़े आतंकवाद की बात साथ-साथ नहीं हो सकती’. उल्लेखनीय है कि इंटरपोल महासभा के सत्र का आयोजन नई दिल्ली में भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर हो रहा है. सीमा पार के आतंकवाद से निपटना बहुत जरूरी-  गृहमंत्री शाह गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अपराध की मौजूदा घटनाएं ‘सीमा विहीन’ हैं और इंटरपोल के सभी सदस्यों को इस चुनौती से निपटने के लिए साथ आना चाहिए. उन्होंने कहा कि इन मुद्दों से निपटने में वैश्विक पुलिस संगठन (इंटरपोल) की भूमिका ‘बहुत अहम’ है. गृहमंत्री ने कहा कि सीमा पार के आतंकवाद से निपटने के लिए सीमा से परे जाकर सहयोग बहुत अहम है. उन्होंने कहा कि अच्छे आतंकवाद और बुरे आतंकवाद, छोटे आतंकवाद और बड़े आतंकवाद की बात साथ-साथ नहीं हो सकती. ये भी पढ़ें:  AAP सरकार के खिलाफ अमित शाह ने भरी हुंकार, कहा- चिंता मत करिए, ऊपर नरेंद्र मोदी की सरकार है ऑनलाइन माध्यम से लोगों को कट्टरपंथी बनाने के मुद्दे पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि इसे राजनीतिक समस्या नहीं करार दिया जा सकता क्योंकि उस स्थिति में इसके खिलाफ लड़ाई आधे-अधूरे मन से होगी. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार पुलिस को सभी चुनौतियों से निपटने में सक्षम बनाने की कोशिश रही है. भारत आतंकवाद और मादक पदार्थ तस्करी के मामलों का राष्ट्रीय डेटाबेस बना रहा है ताकि पुलिस इन सूचनाओं का प्रभावी तरीके से इस्तेमाल कर सके. उन्होंने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा पुलिस बल की पहली प्राथमिकता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Amit shah, Terrorism In IndiaFIRST PUBLISHED : October 21, 2022, 17:35 IST