स्मृति इरानी की हार पर बेहद खुश हैं प्रियंका गांधी! कांग्रेस प्रत्याशी की

अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी ने 1 लाख वोटों से भी ज्यादा की बढ़त बना ली है. कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा की इस जीत पर प्रियंका गांधी ने अनोखे अंदाज में बधाई दी है. प्रियंका गांधी ने किशेरी लाल की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है.

स्मृति इरानी की हार पर बेहद खुश हैं प्रियंका गांधी! कांग्रेस प्रत्याशी की
अमेठी. मंगलवार की सुबह लोकसभा चुनावों के परिणामों की धूम के शुरू हुई. सुबह 6 बजे से ही टीवी चैनल्स से लेकर सोशल मीडिया तक सियासी उथल-पुथल छाई रही. अब कहीं जाकर विजय और पराजय की तस्वीर साफ हो पाई है. भाजपा 294 सीटों पर लीड बनाए हुए है. वहीं कांग्रेस के अलाइंस I.N.D.I.A भी 2024 के लोकसभा चुनावों में उम्मीदों के उलट प्रदर्शन कर 232 सीटों पर अपनी पकड़ मजबूत की हुई है. अभी भी मतों की गिनती जारी है. वहीं गांधी परिवार की पुस्तैनी लोकसभा सीट ‘अमेठी’ पर भी कांग्रेस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. 1 लाख वोटों से बढ़त बनाकर चल रहे किशोरी लाल शर्मा यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा अपनी प्रतिद्विंदी भाजपा प्रत्याशी स्मृति इरानी से 1 लाख वोटों से भी आगे चल रहे हैं. बीते 2019 के लोकसभा चुनावों में स्मृति इरानी ने अमेठी सीट पर जीत दर्ज कर कांग्रेस की 2 दशक पुरानी बादशाहत को तोड़ दिया था. अब यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा 1 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं और जीत के प्रबल दावेदार हैं. ऐसे में अपने प्रत्याशी को देख प्रियंका गांधी भी फूली नहीं समा रही हैं. प्रियंका गांधी ने इस दूरगामी जीत की खुशी में किशोरी लाल शर्मा की जमकर तारीफ की है. प्रियंका गांधी ने इसको लेकर कहा, ‘किशोरी भइया मुझे कभी भी ये शक नहीं रहा, मैं हमेशा से जानती थी कि तुम ही जीतोगे. इस लगभग तय जीत के लिए मैं दिन से आपको मुकारकबाद देती हूं. साथ ही सभी भाई-बहनों को मेरी तरफ से प्यार.’ किशोरी भैया, मुझे कभी कोई शक नहीं था, मुझे शुरू से यक़ीन था कि आप जीतोगे। आपको और अमेठी के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई ! pic.twitter.com/JzH5Gr3z30 — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 4, 2024

कांग्रेस ने 2019 की हार का लिया बदला

बता दें कि बीते लोकसभा चुनाव 2019 में स्मृति इरानी ने अमेठी से राहुल गांधी को हराकर इतिहास रच दिया था. इस जीत के बाद स्मृति इरानी का मनोबल भी आसमान छू रहा था. अब स्मृति इरानी अमेठी से 1 लाख वोटों से पीछे चल रही हैं. इस बार कांग्रेस ने राहुल गांधी को अपनी मां की सीट बरेली और केरल के वॉयनाड से चुनाव लड़ा है. जहां दोनों जगहों पर राहुल गांधी को जीत मिलना लगभग तय मानी जा रही है. लोकसभा चुनावों के परिणामों की तस्वीर लगभग साफ हो गई है.

भाजपा ने 295 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. इस हिसाब से बहुमत भाजपा के पास है. लेकिन अभी तक उम्मीदों के उलट आए इन परिणामों ने कई संतुलन बिगाड़ दिए हैं. प्रियंका चोपड़ा ने अमेठी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा को अमेठी में उतारा था. यहां किशोरी लाल ने भाजपा की प्रत्याशी स्मृति इरानी को कड़ी टक्कर दी है. अब किशोरी लाल शर्मा 1 लाख वोटों की भी लीड ले चुके हैं. इसी बात को लेकर प्रियंका गांधी काफी खुश हैं.

Tags: Priyanka gandhi, Smriti Irani