स्कूली बच्चों का रिपोर्ट कार्ड के साथ जारी होगा Health Card

Amethi News: अमेठी के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए खुशखबरी है. अब बच्चों का रिपोर्ट कार्ड के साथ ही हेल्थ कार्ड भी जारी किया जाएगा. वहीं, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इससे विद्यार्थियों को पढ़ने में मन भी लगेगा.

स्कूली बच्चों का रिपोर्ट कार्ड के साथ जारी होगा Health Card
आदित्य कृष्ण/ अमेठीः स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए अच्छी खबर है. बच्चों को रिपोर्ट कार्ड के साथ-साथ हेल्थ कार्ड भी दिया जाएगा. हेल्थ कार्ड का एकमात्र उद्देश्य है कि बच्चों को बीमारियों में समय पर उपचार मिल सके और वह गंभीर बीमारी से परेशान ना हों. इस हेल्थ कार्ड से समय-समय पर बच्चों को उनके स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निरोगी बनाने का भी काम किया जाएगा, जिले के सभी विद्यालयों में लाखों बच्चों को अभियान के अंतर्गत चिन्हित किया गया है. वहीं, आंकड़ों की बात करें तो अमेठी में 1570 परिषदीय विद्यालय, 35 राजकीय, 25 सहायता प्राप्त, 1999 वित्त विहीन इंटर कॉलेज के साथ अन्य विद्यालयों को इसमें शामिल किया गया है. विद्यालय में पढ़ने वाले पहली कक्षा के बच्चों के साथ-साथ 12वीं कक्षा के बच्चों को हेल्थ कार्ड की सुविधा रिपोर्ट कार्ड के साथ उपलब्ध कराई जाएगी. स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर यह नियम लागू किया जाएगा, जिससे बच्चों को समय पर हेल्थ कार्ड मिले और वह बीमारी में अपनी जांच करा सकें. जानें किन बीमारियों की होगी जांच बता दें कि हेल्थ कार्ड में बच्चों की उम्र, लंबाई, वजन, ब्लड ग्रुप, आंख और दांत की जांच समेत ब्लड प्रेशर, हार्ड जांच के साथ अन्य गंभीर बीमारियों की जांच समय-समय पर की जाएगी. इसके साथ ही कार्ड में पूरी जानकारी दर्ज होगी. वहीं, हेल्थ कार्ड बनने को लेकर बच्चों में काफी खुशी है. कक्षा 8 में पढ़ने वाली छात्रा दीपिका ने बताया कि हेल्थ कार्ड से हमें बहुत फायदे होंगे और हमारे अभिभावकों को इलाज की सुविधा मुफ्त में मिलेगी. उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा और उन्हें फायदा होगा. दीपिका ने कहा कि हेल्थ कार्ड बनने के साथ-साथ हमें समय पर हमारी बीमारियों का पता चल जाएगा. सभी को दिया जाएगा लाभ वहीं, इस पूरे मामले पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इस नई पहल का मकसद इतना है कि बच्चों को समय पर उनके स्वास्थ्य की जांच हो सके. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सही होगा, तो बच्चों का मन पढ़ाई में लगेगा. स्वास्थ्य सही नहीं होने पर बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लगता है. इसके साथ ही समय-समय पर शिविर लगाकर बच्चों और अभिभावकों की स्वास्थ्य जांच भी की जाएगी. Tags: Amethi Latest News, Amethi news, Local18, UP latest news, UP newsFIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 10:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed