चलती बस में हुई चोरी बैग में थे 15 लाख के जेवर गजब मामले से पुलिस हुई दंग
चलती बस में हुई चोरी बैग में थे 15 लाख के जेवर गजब मामले से पुलिस हुई दंग
UP News : सुल्तानपुर में अजब गजब चोरी का मामला सामने आया है. यहां चलती हुई एक बस से सर्राफा कारोबारी का जेवरों से भरा बैग चोरी हो गया था. जब कारोबारी से इसकी सूचना पुलिस को दी तो कई टीमें लगाई गईं. अब पुलिस ने 4 शातिर चोरों को अरेस्ट किया है; जिनके पास से कुछ जेवर, नकदी और तमंचा जब्त किया गया है.
सुल्तानपुर. यहां बीते दिनों चलती बस से जेवरातों से भरा बैग गायब होने के मामले में अब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले गैर जनपद के रहने वाले 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, साथ ही चोरी गया लाखों का जेवरात और बेचे गए जेवरात का करीब पौने दो लाख रुपए और अवैध तमंचा कारतूस बरामद किया है. एएसपी सुल्तानपुर अरुण चन्द्र ने बताया कि चोरों की तलाश में कई टीमों को सक्रिय किया गया था और कूरेभार इलाके से चोरों को अरेस्ट किया गया है.
दरअसल बस्ती जिले के हरैया गांव के रहने वाले राहुल त्रिपाठी सर्राफा व्यवसाय का कार्य करते हैं. बीते 1 मई को वे पूर्वांचल एक्सप्रेस से अंबेडकर नगर जा रहे थे लेकिन सुल्तानपुर में अचानक कार्य के चलते वे कूरेभार के पास उतर लिए. इस दौरान उनका जेवरातों से भरा बैग गायब देख उनके होश उड़ गए.
सर्राफा कारोबारी ने पुलिस को दी सूचना, केस हुआ दर्ज
आनन फानन उन्होंने कूरेभार पुलिस को सूचना दी. राहुल की माने तो उस बैग में करीब 15 लाख के जेवरात थे. बहरहाल राहुल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और मामले की पड़ताल शुरू की. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्वाट टीम को भी लगाया गया, जिसके बाद सर्विलांस सहित अन्य माध्यमों से सुल्तानपुर पुलिस ने कूरेभार के मुजेस अंदर पास के पास घटना में शामिल 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया.
गहने, नकदी और तमंचा समेत पकड़ाए चोर
पुलिस ने इनके पास से चोरी गए लाखों के जेवरात और जेवरात बेच कर इक्कठे किए गए करीब एक लाख 74 हजार रुपए कैश और तमंचा कारतूस भी बरामद किया है. पकड़े गए शातिर चोरों में मोहम्मद सोनू प्रयागराज का रहने वाला है जबकि अंकुर उपाध्याय, रुद्र सिंह और धर्मेंद्र सोनी पड़ोसी जनपद अयोध्या के रहने वाले हैं. फिलहाल इन चारों को पुलिस जेल भेज रही है.
Tags: Bizarre news, Hindi news, Hindi news india, OMG, OMG News, Sultanpur news, Up hindi news, UP news, Up news in hindi, Up news india, Up news today, UP news updates, UP policeFIRST PUBLISHED : May 5, 2024, 20:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed