चीन को सबक सिखाने के मूड में अमेरिका ताइवान के समुद्र में 2 जंगी जहाजों को भेजा

US sends two warships in Taiwan strait: अमेरिका के दो जंगी जहाज ताइवान के जलडमरूमध्य होते हुए प्रवेश किया है. अमेरिकी सीनेट की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के बाद चीन द्वारा उठाए गए आक्रामक कदम के बाद अमेरिका ने पहली बार अपने दो युद्धपोतों को वहां भेजा है. इससे एक बार फिर चीन और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ने के संकेत हैं.

चीन को सबक सिखाने के मूड में अमेरिका ताइवान के समुद्र में 2 जंगी जहाजों को भेजा
हाइलाइट्सअमेरिका ने अपने दो युद्धपोतों को ताइवान जलडमरूमध्य में समुद्री नौवहन के लिए उतारा है गाइडेड मिसाइल से युक्त है अमेरिकी युद्धपोत एंटीएटम और यूएसएस चांसलर्सविले अमेरिका ने कहा कि हम भारत-प्रशांत क्षेत्र में मुक्त नौवहन के लिए प्रतिबद्ध है नई दिल्ली. अमेरिकी सीनेट की स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के बाद उपजे संकट के बीच अब अमेरिका ने अपने दो युद्धपोतों को ताइवान जलडमरूमध्य में समुद्री नौवहन के लिए उतारा है. अमेरिका के इस कदम से चीन के साथ तनाव और बढ़ने के संकेत हैं. सीएनन न्यूज को दिए बयान में जापान स्थिति अमेरिका की 7वीं फ्लीट ने कहा है कि रविवार को रविवार को गाइडेड मिसाइल से युक्त अमेरिकी युद्धपोत एंटीएटम और यूएसएस चांसलर्सविले नौवहन स्वतंत्रता और अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत सुदूर समुद्र की अपनी यात्रा की. बयान में कहा गया है कि इन दोनों युद्धपोतों की यात्रा जारी थी और इस दौरान किसी भी बाहरी सैन्य शक्तियों की ओर से इसमें हस्तक्षेप नहीं किया गया. बयान में कहा गया कि दोनों जंगी जहाज जलडमरूमध्य के गलियारे के माध्यम पारगमन कर रहे हैं. जहाज उस गलियारे से निकल रहे हैं जो किसी भी देश के तटीय सीमाओं और क्षेत्रीय समुद्र से परे है. युद्धपोतों का यह पारगमन भारत-प्रशांत क्षेत्र में मुक्त और खुली आवाजाही की अमेरिकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: America, China, TaiwanFIRST PUBLISHED : August 28, 2022, 13:29 IST