युवक की मौत वाली जगह से मिले पिंक इनरवियर ने खोला राज लवर के कांड का खुलासा
Samastipur Crime News: समस्तीपुर में 25 अप्रैल को लीची बगीचे में मिले युवक गौतम कुमार के शव के मामले का उद्भेदन हो गया है. पुलिस ने पिंक पैंटी के आधार पर महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है. महिला ने अपराध स्वीकार किया है और हैरान करने वाला खुलासा किया है.
