भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का बड़ा बयान बोले- लालू प्रसाद यादव के रबर स्टाम्प हैं नीतीश कुमार

BJP vs JDU: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के रबड़ स्टाम्प हैं नीतीश कुमार और उनको जिस तरह का आदेश मिला उन्होंने वैसा ही काम किया. उन्हें आदेश मिला कि कार्तिक कुमार को कानून मंत्री बनाया जाए, फिर आदेश आया विभाग बदल दिया जाए और फिर उनका इस्तीफा ले लिया गया.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का बड़ा बयान बोले- लालू प्रसाद यादव के रबर स्टाम्प हैं नीतीश कुमार
हाइलाइट्ससंजय जायसवाल बोले- इस सरकार में ऐसे-ऐसे मंत्री हैं जो 32 साल पहले साइकिल चोरी करते थे. संजय जायसवाल 27 अगस्त को मारे गए रघुवीर कुमार स्वर्णकार के परिजनों से मिलने आए थे. समस्तीपुर. समस्तीपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव के रबर स्टाम्प हैं. समस्तीपुर के सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में कार्तिकेय सिंह के इस्तीफे पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह बात कही. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के रबड़ स्टाम्प हैं नीतीश कुमार और उनको जिस तरह का आदेश मिला उन्होंने वैसा ही काम किया. उन्हें आदेश मिला कि कार्तिक कुमार को कानून मंत्री बनाया जाए, फिर आदेश आया विभाग बदल दिया जाए और फिर उनका इस्तीफा ले लिया गया. डॉक्टर संजय जायसवाल ने कहा कि राजद के नेता 2024 में लाल किला के गुंबद पर झंडा फहराने का सपना दिखा रहे हैं. लेकिन सचाई यह है कि वह चना के झाड़ पर खड़ा होकर झंडा फहरवाते रहेंगे, जिससे कि सभी घोटाले से बच सकें. प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार की इस सरकार में ऐसे-ऐसे मंत्री हैं जो 32 साल पहले साइकिल चोरी और राहजनी का काम किया करते थे. और इस मंत्री को गया से लेकर पटना तक सभी जानते हैं. उन्होंने कहा कि यह सरकार बनी है क्योंकि हम अपराधियों के ऊपर प्रश्न उठाते थे. मुख्यमंत्री से लगातार इस पर सवाल करते थे और अब महागठबंधन की सरकार में कोई सवाल करने वाला नहीं है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के बिहार दौरे पर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले वह लोग आपस में तय कर लें कि प्रधानमंत्री का उम्मीदवार कौन होगा और तेलंगाना के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से यह उम्मीद कर रहे थे कि उनके प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार बैठ जाएं, वह तो खड़े होने के लिए ही इस महागठबंधन में गए हैं. नीतीश कुमार को यह उम्मीद थी कि केसीआर आएंगे और उनके बारे में प्रधानमंत्री पद को लेकर कुछ घोषणा करेंगे. उन्होंने कहा कि 24 प्रधानमंत्री के कैंडिडेट है और उस पर रिसर्च हो रहा है और कल जो बिहार में हुआ है उसके बाद कोई भी प्रधानमंत्री पद के दावेदार का स्वागत बिहार में नहीं होगा. बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल खानपुर थाना क्षेत्र में भाजपा के जिला कार्यसमिति सदस्य और खानपुर के मंडल प्रभारी रहे रघुवीर कुमार स्वर्णकार के परिजनों से मिलने समस्तीपुर आए थे. बता दें कि बीते 27 अगस्त को रघुवीर कुमार स्वर्णकार की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar BJP, Bihar politics, CM Nitish KumarFIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 17:30 IST