भारी बारिश भूस्खलन के बाद अमरनाथ यात्रा फिर रुकी अचानक बाढ़ से बन गए थे खतरनाक हालात

रामबन के बनिहाल में दो जगहों पर भूस्खलन के बाद जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद कर दिया गया है. अमरनाथ यात्रियों का जत्था रामबन के चद्रंकोट में रोक दिया गया है. इससे पहले, मंगलवार दोपहर को पवित्र गुफा के आसपास पहाड़ों पर भारी बारिश से अचानक बाढ़ जैसी स्थिति बन गई. इसके बाद यात्रियों को वहां से निकालकर पंजतरणी कैंप पहुंचाया गया.

भारी बारिश भूस्खलन के बाद अमरनाथ यात्रा फिर रुकी अचानक बाढ़ से बन गए थे खतरनाक हालात
श्रीनगरः अमरनाथ यात्रा को एक बार फिर रोक दिया गया है. यात्रा के रास्ते पर भारी बारिश और लैंडस्लाइड के बाद ये कदम उठाया गया है. रामबन के बनिहाल इलाके मे दो जगहों पर भूस्खलन हुआ है. इसके बाद जम्मू-श्रीनगर हाईवे को बंद कर दिया गया है. पहाड़ों से पत्थर गिरने की वजह से जम्मू से अमरनाथ यात्रियों का जत्था रामबन के चद्रंकोट में एहतियातन रोक दिया गया है. राहत और बचाव टीमें रास्ता साफ करने में जुटी हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जम्मू कश्मीर ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि पहाड़ों से पत्थर गिरने के वजह से रामबन के मेहड में एनएच-44 पर ट्रैफिक रोका गया है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जब तक मंजूरी न दी जाए, आगे न बढ़ें. इससे पहले, मंगलवार दोपहर को पवित्र अमरनाथ गुफा के आसपास पहाड़ों पर भारी बारिश हुई. इससे अचानक बाढ़ जैसी स्थिति बन गई. कई जगहों पर पहाड़ों से पानी तेजी से नीचे आने लगा. इसके बाद अधिकारियों ने तुरंत यात्रियों को अलर्ट करके वहां से निकाला और पंजतरणी कैंप में पहुंचाया. अधिकारियों के मुताबिक, इस दौरान जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि करीब 4 हजार यात्रियों को इस दौरान वहां से निकाला गया. पीटीआई की खबर बताती है कि भारी बारिश के बीच अचानक आई बाढ़ से लोगों में 8 जुलाई की यादें ताजा हो गई थीं, जब पवित्र गुफा के पास बादल फटने के बाद बाढ़ में 15 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी और 55 अन्य घायल हो गए थे. इस बाढ़ में गुफा के आसपास लगे टैंट और लंगर बह गए थे. छह दिनों तक राहत और बचाव कार्य चला था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार सुबह अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर भगवती नगर जम्मू से 2189 श्रद्धालुओं का 26वां जत्था पहलगाम और बालटाल के लिए रवाना हुआ था. इस जत्थे में 1476 पुरुष, 668 महिलाएं, 3 बच्चे और 42 साधु शामिल थे. अब तक करीब ढाई लाख लोग अमरनाथ यात्रा में शामिल हो चुके हैं. इसके एक हफ्ते के अंदर तीन लाख का आंकड़ा पार करने की संभावना है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Amarnath Yatra, Jammu kashmirFIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 09:46 IST