लगातार बारिश से जम्मू-कश्मीर और ओडिशा में नदियां उफान पर कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात
लगातार बारिश से जम्मू-कश्मीर और ओडिशा में नदियां उफान पर कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात
पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जगतसिंहपुर जिले के देवी नदी का जलस्तर बढ़ जाने से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में उझ नदी में बाढ़ जैसी स्थिति बनी है. क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में बारिश के कारण नदियों का बहाव तेज हुआ है.
भुवनेश्वरः ओडिशा और जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं. इन दोनों राज्यों के कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. गत सोमवार को ओडिशा के हाटी नदी में तेज बहाव के कारण कालाहांडी जिले के जूनागढ़ ब्लॉक में बाढ़ जैसे हालात बने. वहीं, पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जगतसिंहपुर जिले के देवी नदी का जलस्तर बढ़ जाने से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में उझ नदी में बाढ़ जैसी स्थिति बनी है. क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में बारिश के कारण नदियों का बहाव तेज हुआ है. #WATCH ओडिशा: लगातार हो रही तेज बारिश के कारण हाटी नदी में तेज बहाव के कारण कालाहांडी ज़िले के जूनागढ़ ब्लॉक में बाढ़ जैसे हालात बने।(15.08) pic.twitter.com/2SS4xkqXoP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2022
भारतीय मौसम विभाग ने ओडिशा में आज भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. यहां के कई जिलों में भारी बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति बनने की संभावना जताई गई है. आईएमडी ने जम्मू-कश्मीर में भी तेज से व्यापक वर्षा होने की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के अनुसार आज और कल महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, गोवा समेत कई राज्यों में बारिश का अनुमान है. दरअसल दक्षिण-पश्चिम मानसून पश्चिमी एवं पूर्वी राजस्थान में सक्रिय है. वहीं, उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम शुष्क बना हुआ है. उत्तर भारत के कुछ राज्यों में हल्की बौछारें दर्ज हुई हैं. दिल्ली-एनसीआर में अगले तीन दिनों तक बौछारें पड़ सकती हैं. #WATCH जम्मू और कश्मीर: कठुआ ज़िले में उझ नदी में बाढ़ जैसी स्थिति बनी। क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में बारिश के कारण नदियों का बहाव तेज हुआ।(15.08) pic.twitter.com/248vW5ki9X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2022
केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्कि बारिश की संभावना है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक आज असम और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश के आसार हैं. इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार के कुछ हिस्सों में बारिस के आसार हैं. गुजरात, कोंकण रीजन और गोवा में भी बारिश का पूर्वानुमान है. आईएमडी के मुताबिक एक नया मौसमी सिस्टम बनने से ओडिशा, झारखंड और बंगाल के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार ओडिशा में नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Floods, Rains, Rivers floodedFIRST PUBLISHED : August 16, 2022, 07:01 IST