आईआईटी से पढ़ाई करने का है सपना तो बिना GATE के पाएं एडमिशन ऐसे होगा दाखिला

IIT Course: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) से पढ़ाई करने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए शानदार अवसर है. हम आपको आईआईटी के एक ऐसे कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां बिना गेट GATE के एडमिशन पा सकते हैं.

आईआईटी से पढ़ाई करने का है सपना तो बिना GATE के पाएं एडमिशन ऐसे होगा दाखिला
IIT Course: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) से पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए गुड न्यूज है. यहां से पढ़ाई करने के लिए 12वीं के बाद जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड की परीक्षा को पास करना होता है. वहीं ग्रेजुएशन के बाद आईआईटी में एडमिशन के लिए GATE को पास करना होता है. तभी यहां से पढ़ाई करने का सपना पूरी हो सकता है. लेकिन अब बिना गेट के आईआईटी के इस कोर्स में पोस्ट ग्रेजुएट कर सकते हैं. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, भिलाई (IIT भिलाई) ने टीमलीज एडटेक के साथ साझेदारी में तीन एडवांस्ड ईमास्टर्स प्रोग्राम शुरू किए हैं, ताकि इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी), डेटा साइंस और रोबोटिक्स के उभरते क्षेत्रों में उम्मीदवारों को स्किल प्रदान किया जा सके. आईआईटी भिलाई द्वारा संयुक्त रूप से शुरू किए गए प्रोग्राम एडवांस्ड इलेक्ट्रिक वाहन सिस्टम में ईमास्टर्स, एप्लाइड मेक्ट्रोनिक्स और रोबोटिक्स में ईमास्टर्स और डेटा साइंस और डेटा एनालिटिक्स में ईमास्टर्स हैं. आईआईटी के इस कोर्स को पूरा करने की अवधि आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार यह प्रोग्राम दो शैक्षणिक वर्षों (चार सेमेस्टर) के लिए है और छात्रों को अधिकतम तीन शैक्षणिक वर्षों (छह सेमेस्टर) के भीतर प्रोग्राम पूरा करना होगा. आईआईटी के इस कोर्स में कौन ले सकता है एडमिशन  कम से कम दो साल का वर्किंग अनुभव रखने वाले वर्किंग प्रोफेशनल्स उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों के पास कम से कम चार सेमेस्टर प्रोग्राम के बीटेक, बीई, एमटेक, एमएससी, एमसीए (4 सेमेस्टर प्रोग्राम) और एमएस डिग्री (न्यूनतम 4 सेमेस्टर प्रोग्राम) होनी चाहिए. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए पास योग्यता डिग्री में न्यूनतम सीजीपीए या सीपीआई 55 प्रतिशत होना चाहिए. इसके अलावा आवेदन और काउंसलिंग पीरियड के बाद चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी. चयन कंपटीटिव होगा और उपलब्ध प्रोग्राम सीटों की तुलना में योग्य उम्मीदवारों की संख्या पर निर्भर करेगा. अन्य जानकारी इच्छुक उम्मीदवारों को टीमलीज एडटेक पोर्टल iitbhilai.digivarsity.com पर ऑनलाइन प्रोग्राम के लिए आवेदन करना चाहिए. प्रोग्राम-विशिष्ट योग्यता, प्रोग्राम स्ट्रक्चर, कैरिकुलम और शुल्क स्ट्रक्चर जैसे अधिक विवरण के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट iitbhilai.ac.in को चेक कर सकते हैं. ये भी पढ़ें… जेईई में हासिल की टॉप 1 रैंक, IIT बॉम्बे से की पढ़ाई, UPSC के लिए छोड़ी 70 लाख की नौकरी रेलवे में लोको पायलट बनने का गोल्डन चांस, बंपर पदों पर हो रही है भर्तियां, बेहतरीन होगी सैलरी Tags: Admission, IITFIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 15:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed