PM मोदी ने इस बार शपथ में पहनी नीली जैकेट 2014 और 2019 की ओथ में क्या था कलर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते हुए रॉयल ब्लू कलर की जैकेट पहनी थी, क्या आपको मालूम है कि उन्होंने इससे पहले पीएम की शपथ लेते हुए किस रंग की जैकेट पहनी थी.

PM मोदी ने इस बार शपथ में पहनी नीली जैकेट 2014 और 2019 की ओथ में क्या था कलर
हाइलाइट्स इस बार मोदी ने ओथ में पहली रॉयल ब्लू कलर की जैकेट राष्ट्रपति भवन में हर बार शपथ में बदलता रहा है उनकी जैकेट का रंग मोदी हमेशा सार्वजनिक तौर पर अपने खास स्टाइल की जैकेट में नजर आते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शाम ठीक 07.24 बजे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. उनकी शपथ 07.25 बजे खत्म हुई. मोदी ने इस बार जब शपथ ली तब उन्होंने रॉयल ब्लू रंग यानि शाही नीले रंग की जैकेट पहनी हुई थी. मोदी हमेशा एक खास तरह की जैकेट पहनते हैं, जो मोदी जैकेट के तौर पर फेमस हो गई है. क्या आपको मालूम है कि उन्होंने हर बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते हुए अलग रंग की जैकेट पहनी है. मोदी खास तरह की जैकेट पहनते हैं. आमतौर पर ये उनके लिए अहमदाबाद में ही सिली जाती रही है. हमेशा अलग अलग अवसरों पर वह अलग रंग की जैकेट में नजर आते हैं. अबकी बार जब उन्होंने तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली तो उन्होंने इस मौके के लिए शाही नीले रंग का चयन किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार जब प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. (PTI) क्या है नीले रंग का मतलब नीले रंग को भारत की ज्योतिषीय परंपराओं में शक्तिशाली और गहरा रंग माना जाता है. यह स्थिरता, ज्ञान, आत्मनिरीक्षण और आध्यात्मिक गहराई जैसे गुणों को दर्शाता है. नीला रंग अक्सर गले के चक्र से जुड़ा होता है, जो संचार और आत्म-अभिव्यक्ति के लिए जिम्मेदार माना जाता है. ये रंग भावनाओं, ज्ञान और संवेदनशीलता को दर्शाता है. माना जाता है कि नीला रंग मन को संतुलित और शांत करने में मदद कर सकता है, जिससे शांति को बढ़ावा मिलता है. शाही नीला रंग अक्सर वफादारी अधिकार जैसे गुणों से जुड़ा होता है. ये शक्ति, सुधार और शांति को दिखता है. ये बुद्धिमत्ता, आत्मविश्वास और स्थिरता का भी है. प्रधानमंत्री वर्ष 2014 में पद की शपथ लेते हुए (प्रेट्र) जब पहली बार पीएम पद की शपथ ली अब आइए जानते हैं कि जब मोदी ने पहली बार 26 मई 2014 को शाम 06.13 बजे प्रधानमत्री पद की शपथ ली, तब उन्होंने लाइट ब्राउन रंग की जैकेट पहनी थी. उस समय उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शपथ दिलाई. भूरे रंग को अक्सर व्यावहारिकता, ताकत और व्यावहारिक स्वभाव से जोड़ा जाता है. ऐसा माना जाता है कि भूरे रंग से प्रभावित लोग विश्वसनीय, मेहनती और जमीन से जुड़े होते हैं. उनके पास जीवन के प्रति व्यावहारिक दृष्टिकोण होता है. वह अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए धैर्य और दृढ़ता के लिए जाने जाते हैं. नरेंद्र मोदी ने जब 2019 में दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते हुए (Twitter Handle) जब 2019 में दूसरी बार पीएम बने इसके बाद वर्ष 2019 में जब उन्होंने दूसरी बीजेपी को भारी बहुमत से जीत दिलाकर सरकार बनाई तब वह जब दूसरी बार राष्ट्रपति भवन में शपथ लेने गए तब उन्होंने लाइट ग्रे कलर की जैकेट पहनी. इस बार उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शपथ दिलाई. तब मोदी ने 25 कैबिनेट मंत्री, 9 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 24 राज्य मंत्रियों के साथ शपथ ली थी.  हर बार वह सफेद रंग की शेरवानी और कुर्ते में शपथ लेने आए. Tags: Narendra modi, Oath CeremonyFIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 20:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed