महाराष्ट्रः बाला साहेब की बहू स्मिता ठाकरे ने CM शिंदे से की मुलाकात बताया ‘पुराना’ शिवसैनिक

शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाला साहेब ठाकरे की बहू स्मिता ठाकरे, परिवार की पहली सदस्य हैं, जो पार्टी में उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से जाकर मिली हैं. इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर गरमा गया है.

महाराष्ट्रः बाला साहेब की बहू स्मिता ठाकरे ने CM शिंदे से की मुलाकात बताया ‘पुराना’ शिवसैनिक
हाइलाइट्सबालासाहेब ठाकरे के दो बेटे हैं- जयदेव और उद्धव ठाकरे1995-99 के दौरान शिवसेना में स्मिता ठाकरे का जबरदस्त दबदबा था. मुंबईः शिवसेना में जारी वर्चस्व की लड़ाई के बीच पार्टी के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे की पुत्रवधू स्मिता ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की है. स्मिता ठाकरे परिवार की पहली सदस्य हैं, जो पार्टी में उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत के बाद शिंदे से जाकर मिली हैं. इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर गरमा गया है. स्मिता ठाकरे बाला साहेब के दूसरे बेटे जयदेव की पत्नी हैं. बाला साहेब के दो बेटे हैं, जयदेव और उद्धव. उद्धव ठाकरे को हाल ही में एकनाथ शिंदे की बगावत की वजह से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी. अब दोनों के बीच पार्टी को लेकर सियासी लड़ाई चल रही है. समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, फिल्म निर्माता स्मिता ठाकरे ने मंगलवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात के बाद कहा कि वह (शिंदे) शिवसेना के ‘पुराने’ शिवसैनिक हैं. उन्होंने इस मुलाकात को एक शिष्टाचार भेंट बताया. दक्षिण मुंबई में सरकारी अतिथि गृह ‘सहयाद्री’ में शिंदे से मुलाकात के बाद स्मिता ने संवाददाताओं से कहा, ‘एकनाथ शिंदे एक पुराने शिवसैनिक हैं, जो मुख्यमंत्री बन गए हैं. मैं यहां उन्हें बधाई देने आई हूं. मैं उन्हें और उनके काम को पिछले कई सालों से जानती हूं. यह शिष्टाचार मुलाकात थी. हम एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं, इसलिए मैं उनसे मिली.’ शिवसेना में बगावत के बारे में पूछे जाने पर स्मिता ने कहा कि वह इसके बारे में कुछ नहीं जानती हैं क्योंकि वह एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और राजनीति में नहीं हैं. स्मिता ने कहा, ‘मैं राजनीति में नहीं हूं. मैं इसके बारे में कुछ नहीं जानती.’ बता दें कि 1995-99 के दौरान शिवसेना में उनका ताकतवर रुतबा हुआ करता था. (इनपुट भाषा से भी) ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Eknath Shinde, Uddhav thackerayFIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 09:42 IST