अब महाकुंभ में मिलेगी हर सुविधा योगी सरकार कर रही बड़े इंतजाम जानें डिटेल

Prayagraj Mahakumbh Latest News : जनवरी 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ में श्रद्धालुओं को कई सुविधाएं मिलेंगी. उत्‍तर प्रदेश सरकार ने मेला क्षेत्र बढ़ाते हुए इसे 25 सेक्‍टर में बांटा है तो ट्रैफिक की समस्‍या भी दूर कर दी है. मोटरबोट, चेंजिंग रूम, पूजा स्थल और फ्लोटिंग जेटी समेत हर सुविधाए यहां मौजूद रहेगी. सीएम योगी आदित्‍यनाथ लगातार परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं. आइए जानते हैं इनका डिटेल.

अब महाकुंभ में मिलेगी हर सुविधा योगी सरकार कर रही बड़े इंतजाम जानें डिटेल
प्रयागराज. संगम की धरती पर जनवरी 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ की तैयारिलखयों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ आज शाम 6:00 बजे लखनऊ में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. सीएम योगी इस बैठक में महाकुंभ को लेकर चल रही परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देंगे. इस बैठक में चीफ सेक्रेटरी,महाकुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद के साथ ही कुंभ से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे. प्रदेश की योगी सरकार महाकुंभ 2025 को 2019 में आयोजित दिव्य और भव्य कुंभ से भी बेहतर आयोजित करने की तैयारी कर रही है. महाकुंभ को लेकर अब तक के चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में गठित एपेक्स कमेटी की 9 बैठकें भी हो चुकी हैं. जिसमें 5171 करोड़ की 327 परियोजनाओं को मंजूरी मिल चुकी है. महाकुंभ की सभी परियोजनाओं पर काम भी शुरू हो गया है. 25 सेक्‍टर में होगा कुंभ मेला, कई अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलेंगी महाकुंभ के बेहतर आयोजन के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण द्वारा इसका क्षेत्रफल जहां बढ़ाया जा रहा है. वहीं मेले में अतिरिक्त सुविधाएं भी मुहैया कराए जाने की तैयारी है. प्रयागराज मेला प्राधिकरण के सूत्रों के मुताबिक मेले का क्षेत्रफल बढ़कर 4000 हेक्टेयर कर दिया गया है. कुल 25 सेक्टर में मेला बसाया जाएगा. जिसमें सर्किट हाउस की संख्या 3 से बढ़कर 5 कर दी गई है. ये भी पढ़ें : महिला सिपाही के साथ पकड़ाए थे डीएसपी, होटल के रूम में थे दोनों, हुई ऐसी कार्रवाई, कोई सोच भी नहीं सकता महाकुंभ मेले में 25000 लोगों के लिए पब्लिक अकोमोडेशन मिलेगा इसके साथ ही पांटून ब्रिजेज की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. महाकुंभ मेले में 25000 लोगों के लिए पब्लिक अकोमोडेशन, मोटरबोट, चेंजिंग रूम, पूजा स्थल और फ्लोटिंग जेटी बनाई जाएगी. मेले में इस बार 10 डिजिटल खोया पाया केंद्र भी बनेंगे. पहली बार यमुना नदी के वीआईपी घाट पर पक्के घाट का निर्माण कराया जा रहा है. ये भी पढ़ें : महिला को बुलाता था जिन्‍न बाबा की मजार पर, शेर खान करता था झाड़-फूंक, उस रात फिर जो हुआ… 13 किलोमीटर का रिवर फ्रंट, नहीं होगी ट्रैफिक की समस्‍या इसके साथ ही दशाश्वमेध घाट पर भी पक्का घाट बन रहा है. यातायात की समस्या को देखते हुए तेलियरगंज से संगम क्षेत्र तक 13 किलोमीटर का रिवर फ्रंट भी बनाया जा रहा है. इसके साथ ही वर्ष भर के घाटों पर जल का प्रवाह बना रहे इसके लिए ड्रेजिंग भी शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही महाकुंभ से जुड़ी अन्य परियोजनाओं में सड़कों और चौराहों का चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. कई फ्लाई ओवर भी बनाए जा रहे हैं. प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का विस्तार भी किया जा रहा है. Tags: Allahabad news, CM Yogi Aditya Nath, Cm yogi news today, Kumbh Mela, Prayagraj Latest News, Prayagraj News, Prayagraj SangamFIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 17:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed