साल में एक दिन आता ये दुर्लभ पल जब गंगा मैया हनुमान जी को कराती हैं स्नान

Lete Hanuman Mandir Prayagraj: बड़े हनुमान मंदिर के महंत बलवीर गिरी महाराज बताते हैं कि जब मां गंगा लेटे हुए हनुमान जी का जलाभिषेक करती हैं तो यह वर्ष प्रयागराज के लिए समृद्धि एवं कल्याण का होता है. यह एक वैश्विक कल्याण का संकेत होता है. इस वर्ष भी मां गंगा ने प्रयागराज वासियों व समस्त विश्व के कल्याण के लिए बड़े हनुमान का दर्शन करने मंदिर पहुंच चुकी हैं.

साल में एक दिन आता ये दुर्लभ पल जब गंगा मैया हनुमान जी को कराती हैं स्नान
रजनीश यादव/ प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगातार गंगा- यमुना का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. एक और जहां नदियों के उफान से लोग पीड़ित होते हैं, तो वहीं दूसरी ओर प्रयागराज के संगम पर इसका कुछ अलग अंदाज से स्वागत किया जाता है. प्रयागराज में प्रत्येक वर्ष इस घड़ी का लोग इंतजार भी करते हैं. जैसे ही यहां जलस्तर में वृद्धि होती है, लोग नदियों के किनारे पहुंचने लगते हैं. और इसे पिकनिक स्पॉट बना देते हैं. इस वर्ष लोगों की घड़ी का इंतजार खत्म हुआ और गंगा यमुना के बढ़ते जलस्तर से प्रयागराज में भयंकर बाढ़ आ गई. ऐसा माना जाता है कि प्रयागराज में प्रत्येक वर्ष मां गंगा प्रयागराज संगम पर ही स्थित बड़े हनुमान मंदिर में जलाभिषेक करने आती हैं, जिसका इंतजार साल भर भक्तों के द्वारा किया जाता है. इस वर्ष भक्तों की मुराद पूरी हो गई और मां गंगा बजरंगबली का जलाभिषेक करने आ गईं. बुधवार सुबह में ही जैसे-जैसे गंगा का जल मंदिर में प्रवेश करने लगा धीरे-धीरे भक्तों की भीड़ होने लगी. इस दुर्लभ दर्शन को अपने मोबाइल में कैद करने के लिए भक्त इंतजार करने लगे. जैसे ही जल बजरंगबली की मूर्ति तक पहुंचा, वैसे ही भक्त गंगा मईया के जयकारे लगाने लगे. दुर्लभ संयोग होता है जो एक साल में एक बार ही होता है. माना जाता समृद्धि का संकेत बड़े हनुमान मंदिर के महंत बलवीर गिरी जी बताते हैं कि जब मां गंगा लेटे हुए हनुमान जी का जलाभिषेक करती हैं, तो यह वर्ष प्रयागराज के लिए समृद्धि एवं कल्याण का होता है. यह एक वैश्विक कल्याण का संकेत होता है. इस वर्ष भी मां गंगा ने प्रयागराज वासियों व समस्त विश्व के कल्याण के लिए बड़े हनुमान का दर्शन करने मंदिर पहुंच चुकी हैं. क्या कहते हैं भक्त बड़े हनुमान में दर्शन करने आए भक्त नीलेश त्रिपाठी ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि वह मध्य प्रदेश के रीवा से इस दुर्लभ संयोग को देखने आए हुए हैं. इस पल को देखने के बाद बहुत सुकून मिलता है. इसके साथ ही एक ही साथ बजरंगबली और मां गंगा का दर्शन भी प्राप्त हो जाता है. वहीं नैनी प्रयागराज से आए पांडे जी बताते हैं कि यह प्रयागराज वासियों के लिए समृद्धि का संकेत होता है. जिस वर्ष मां गंगा जलाभिषेक करने नहीं आती हैं, उस वर्ष को प्रयागराज के लिए अच्छा संकेत नहीं होता है. Tags: Hanuman mandir, Latest hindi news, Local18, Prayagraj NewsFIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 10:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed