महाकुंभ की तैयारी पूरी रेलवे बोर्ड चेयरमैन ने कहा- चलाएंगे 900 स्पेशल ट्रेनें

Prayagraj News : रेलवे बोर्ड की चेयरमैन और सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने कहा है कि जनवरी 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ के लिए इंडियन रेलवे पूरी तरह से तैयार है. महाकुंभ में रेलवे ने 900 स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी पूरी की है. उन्होंने कहा है कि यात्रियों की संख्या को देखते हुए जरूरत के मुताबिक रेलवे और भी ट्रेनों का संचालन करेगा.

महाकुंभ की तैयारी पूरी रेलवे बोर्ड चेयरमैन ने कहा- चलाएंगे 900 स्पेशल ट्रेनें
प्रयागराज. रेलवे बोर्ड की चेयरमैन और सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने कहा कि जनवरी 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ के लिए इंडियन रेलवे पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा है कि 2019 में आयोजित हुए कुंभ मेले में जहां 530 स्पेशल ट्रेनें रेलवे की ओर से चलाई गई थी. वहीं महाकुंभ में रेलवे ने 900 स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी पूरी की है. प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ में नियमित रूप से रेलवे की ओर से पेट्रोलिंग की जाएगी. इसके साथ-साथ जो विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां हैं वह भी अलर्ट मोड में रहेगी. ताकि रेलवे ट्रैक को लेकर होने वाले हादसों को रोका जा सके. रेलवे बोर्ड की चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा ने कहा है कि ट्रैक की मॉनिटरिंग के लिए लोकोमोटिव और यार्ड में भी कैमरे लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही इन कैमरे को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से भी जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा है कि रेलवे के लिए सुरक्षा और संरक्षा प्रथम है. इसलिए कोच में भी कैमरे लगाए जा रहे हैं और रेलवे में कवच योजना भी पूरी तरह से लागू की जा रही है. हाल में ही कानपुर के गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर हुए साबरमती एक्सप्रेस डिरेलमेंट पर कहा है कि इस मामले में रेलवे की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है. उन्होंने कहा है मामले की अभी जांच चल रही है इसलिए यह कहना जल्दबाजी होगी की साबरमती ट्रेन डिरेलमेंट में कोई साजिश थी या फिर यह कोई हादसा था. उन्होंने कहा है कि जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी. उन्होंने कहा है कि रेलवे में ट्रैक की पेट्रोलिंग की जाती है. यात्रियों के सुरक्षित निकालने के लिए मूवमेंट प्लान भी तैयार रेलवे बोर्ड की चेयरमैन के मुताबिक उन्होंने कहा है कि यात्रियों की संख्या को देखते हुए जरूरत के मुताबिक रेलवे और भी ट्रेनों का संचालन करेगा. उन्होंने कहा है कि महाकुंभ को लेकर रेलवे ने राज्य सरकार के साथ ही केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों से समन्वय कर यात्रियों के सुरक्षित निकालने के लिए मूवमेंट प्लान भी तैयार कर लिया है. रेलवे महाकुंभ के आयोजन को सुगम और सुरक्षित ढंग संपन्न करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को भी बढ़ावा दे रहा है. उन्होंने कहा है कि उत्तर रेलवे का जंघई से फाफामऊ दोहरीकरण का कार्य और वाराणसी से प्रयागराज एनईआर का दोहरीकरण का कार्य महाकुंभ से पहले पूरा कर लिया जाएगा. 30 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु के आने की उम्मीद उनके मुताबिक महाकुंभ के दौरान 30 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु के आने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं में 10 से 15 प्रतिशत श्रद्धालु रेलवे से सफर करते हैं. इसके लिए प्रयागराज और आस-पास के स्टेशनों पर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है. अंडर पास और ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. रेलवे बोर्ड की चेयरमैन के मुताबिक प्रयागराज जंक्शन स्टेशन अमृत भारत स्टेशन में शामिल किया गया है. इस स्टेशन का पुनर्निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. उनके मुताबिक महाकुंभ तक सिविल लाइन साइड का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा है कि अगले 2 साल में प्रयागराज जंक्शन पर सिटी साइड में भी निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. महाकुंभ को लेकर प्रयागराज जंक्शन समेत नौ स्टेशनों को किया तैयार प्रयागराज पहुंची रेलवे बोर्ड की चेयरमैन और सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने नार्थ सेंट्रल रेलवे, नॉर्दर्न रेलवे और नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे के जीएम और डीआरएम के साथ प्रयागराज संगम, प्रयाग जंक्शन,फाफामऊ जंक्शन के साथ ही प्रयागराज जंक्शन स्टेशनों का स्थलीय निरीक्षण किया. सभी स्टेशनों के निरीक्षण के बाद निर्माण कार्यों की प्रगति से संतुष्ट नजर आई रेलवे बोर्ड की चेयरमैन ने कहा कि महाकुंभ को लेकर प्रयागराज जंक्शन समेत नौ स्टेशनों पर जो इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित हो रहा है, भविष्य में भी यह शहर वासियों और आने वाले यात्रियों के लिए लाभदायक रहेगा. Tags: Allahabad news, Indian Railway news, Indian Railways, Kumbh Mela, Prayagraj, Prayagraj Latest News, Prayagraj NewsFIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 15:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed