अब सूबेदार जंक्शन से चलेगी प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन देखें पूरा शेड्यूल
अब सूबेदार जंक्शन से चलेगी प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन देखें पूरा शेड्यूल
Prayagraj Express: संगम नगरी प्रयागराज जंक्शन ले दिल्ली जाने वाली सबसे पुरानी ट्रेन प्रयागराज एक्सप्रेस है. अब इस ट्रेन का संचालन प्रयागराज जंक्शन से 50 दिनों तक नहीं होगा. अब इस ट्रेन का संचालन सूबेदारगंज रेलवे जंक्शन से होगा. ऐसा महाकुंभ को लेकर पहली बार हुआ है.
प्रयागराज: देश में 1984 से शुरू हुई प्रयागराज की सबसे वीआईपी ट्रेन के साथ ऐसा पहली बार हो रहा है कि इस ट्रेन का संचालन प्रयागराज जंक्शन से न होकर प्रयागराज के दूसरे स्टेशन से संचालन करने की तैयारी है. 50 दिनों के लिए इस ट्रेन का संचालन सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से किया जाएगा.
इस दिन से होगा बदलाव
प्रयागराज जंक्शन से दिल्ली जाने वाली सबसे वीआईपी ट्रेन प्रयागराज एक्सप्रेस है, जो एनसीआर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भी ट्रेन है. इसके साथ प्रयागराज बीकानेर एक्सप्रेस भी 50 दिनों के लिए सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से चलाई जाएगी.
सूबेदारगंज से होगा ट्रेनों का संचालन
इन दोनों ट्रेन का संचालन सूबेदारगंज से करने को लेकर रेलवे बोर्ड निदेशक कोचिंग संजय आर नीलम की ओर से पत्र भी जारी किया गया. जिसमें 2025 में 10 जनवरी से अगले 50 दिनों के लिए प्रयागराज एक्सप्रेस एवं प्रयागराज बीकानेर एक्सप्रेस का संचालन सूबेदारगंज स्टेशन से करने की बात की गई है. 10 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक इन ट्रेनों का संचालन सूबेदारगंज स्टेशन से ही होगा.
महाकुंभ 2025 की वजह से हुआ बदलाव
13 जनवरी 2025 से प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन होना है. प्रयागराज के लोगों को दिल्ली सफर के लिए पहली पसंद प्रयागराज एक्सप्रेस की ट्रेन है. जहां स्टेशन में बदलाव 40 साल से बात किया जा रहा है. ऐसा पहली बार है, जब प्रयागराज एक्सप्रेस को प्रयागराज जंक्शन से किसी दूसरी स्टेशन से चलाए जाने की तैयारी है.
हालांकि यात्रियों को इस ट्रेन के स्टेशन बदलाव से काफी समस्याएं होंगी. क्योंकि सूबेदारगंज स्टेशन तक बेहतर कनेक्टिविटी ना होने से पहुंचने में काफी कठिनाई होगी. इसके पहले किसी भी कुंभ में इस ट्रेन के स्टेशन में कभी कोई बदलाव नहीं हुआ.
अन्य ट्रेन भी हुई हैं शिफ्ट
वहीं, वेदर कनेक्टिविटी की बात की जाए तो प्रयागराज जंक्शन शहर के अन्य स्टेशनों की अपेक्षा पहुंचना सबसे ज्यादा आसान है. फिर भी कुछ दिनों में प्रयागराज जंक्शन से चलने वाली कई ट्रेनों को सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन शिफ्ट किया जा चुका है. इसमें उधमपुर सुपरफास्ट संगम एक्सप्रेस देहरादून एक्सप्रेस कानपुर मेमू पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेमू को सूबेदारगंज शिफ्ट कर दिया गया है.
Tags: Allahabad news, Kumbh Mela, Local18FIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 16:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed