गंगा एक्सप्रेस वे को लेकर योगी सरकार के मंत्री का दावा कहा- तय समय में बनेगा

Prayagraj Latest News : गंगा एक्सप्रेस वे मेरठ से प्रयागराज की कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए बनाया जा रहा है. 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि यह तय समय में पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यूपी की पहचान अब एक्सप्रेस वे प्रदेश के रूप में हो रही है.

गंगा एक्सप्रेस वे को लेकर योगी सरकार के मंत्री का दावा कहा- तय समय में बनेगा
प्रयागराज. प्रदेश की योगी सरकार मेरठ से प्रयागराज की कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण करा रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य महाकुंभ से पहले पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है. इसी उद्देश्य से शनिवार को औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति और गुणवत्ता को देखने पहुंचे. कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी सबसे पहले जूड़ापुर दांदू गांव में गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य देखने पहुंचे. उन्होंने गंगा एक्सप्रेसवे एन एच चैनेज 601 से चैनेज 565 किलोमीटर के बीच निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इसके बाद निर्माण कर रही कंपनी के अरकरनपुर झिंगुर कुंडा में स्थित प्लांट का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के अधिकारी भी मौजूद रहे. इस मौके पर औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने दावा किया कि गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण तय समय में पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मां गंगा जीवन दायिनी है जहां से गुजरती हैं. वहां पर तरक्की और विकास होता है. इसलिए गंगा एक्सप्रेस वे प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि यूपी की पहचान अब एक्सप्रेस वे प्रदेश के रूप में हो रही है. देश की राजधानी से आध्यात्मिक राजधानी को जोड़ने में इस एक्सप्रेस वे भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होगी. देश के आर्थिक और आध्यात्मिक विकास को बढ़ावा देगा औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि गंगा एक्सप्रेस वे देश के आर्थिक और आध्यात्मिक विकास को बढ़ावा देगा. उन्होंने कहा 2019 के कुंभ में गंगा स्नान के बाद सीएम योगी ने कैबिनेट बैठक में गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण का प्रस्ताव पास किया था. कैबिनेट मंत्री के मुताबिक गंगा एक्सप्रेस वे का 5 घंटे का ड्रोन से तस्वीरें ली गई है. जिससे यह पता चल सके कहां-कहां पर क्या कमियां है, उसे समय रहते दूर किया जा सके. उन्होंने कहा गंगा एक्सप्रेसवे बन जाने से जिन शहरों से यह गुजरेगा वहां पर विकास होगा. इसके साथ ही जो औद्योगिक गलियारे बनाए जा रहे हैं उसे भी इससे सीधे तौर पर फायदा पहुंचेगा. महाकुंभ के आयोजन के लिए भी गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण फायदेमंद कैबिनेट मंत्री नंदी ने कहा है कि महाकुंभ के आयोजन के लिए भी गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण फायदेमंद साबित होगा. कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा है कि यूपी की वन ट्रिलियन की इकोनॉमी बनाने में इससे मदद मिलेगी. कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर सोलर का प्रयोग किया जा रहा है. अगर वह सफल होता है तो यहां भी सोलर का प्रयोग किया जाएगा. इसके साथ ही गंगा एक्सप्रेसवे को ग्रीन बेल्ट के रूप में भी विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा है कि एक्सप्रेस वे को शुरुआत में सिक्स लेन का बनाया जा रहा है. जिसे आगे चलकर आठ लेन का भी किया जा सकता है. सर्किट हाउस में अधिकारियों और कंपनी के अधिकारियों के साथ की बैठक स्थलीय निरीक्षण के बाद कैबिनेट मंत्री ने सर्किट हाउस में अधिकारियों और कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश भी दिए. गौरतलब है कि गंगा एक्सप्रेसवे यूपी के 12 जिलों और 518 गांवों से होकर गुजरेगा. इसका निर्माण 36 हजार 230 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है. गंगा एक्सप्रेस वे मेरठ के बिजौली से शुरू होकर प्रयागराज के जूड़ापुर दांदू गांव में समाप्त होगा. गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद मेरठ से प्रयागराज की दूरी 8 घंटे से भी कम समय में तय हो सकेगी. इसका शिलान्यास पीएम मोदी ने 18 दिसंबर 2021 को शाहजहांपुर में किया था. Tags: Allahabad news, CM Yogi Aditya Nath, Cm yogi adityanath news, Prayagraj, Prayagraj Latest News, Prayagraj News, UP New Expressway, Yogi SarkarFIRST PUBLISHED : August 11, 2024, 24:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed