फूलपुर के ग्रामीण इलाकों में 3 दिनों से गायब शिकायत पत्र नहीं ले रहे एसडीओ

ताजा मामला इलाके के तारडीह गांव का है, जहां बीते 3 दिनों से बिजली के लिए हाहाकार मचा हुआ है. लगभग 5000 आबादी वाले गांव में 4 घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही हैं. इतना ही नहीं इसमें लो वोल्टेज की समस्या भी बनी है.

फूलपुर के ग्रामीण इलाकों में 3 दिनों से गायब शिकायत पत्र नहीं ले रहे एसडीओ
प्रयागराज : इन दिनों देश के पहले प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र फूलपुर में बिजली विभाग की काफी लापरवाही देखने को मिल रही है. एक तरफ जहां गर्मी अपना रौद्र रूप लिए हुए है. वहीं, 3 दिनों से बिजली नहीं आने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. यह हाल जिले के कई क्षेत्रों का है. हालांकि, सबसे अधिक परेशानी फूलपुर में है. जहां बिजली विभाग के पदाधिकारी की लापरवाही व उदासीनता से क्षेत्र के कई गांवों में 3 दिन से बिजली गायब है. ताजा मामला इलाके के तारडीह गांव का है, जहां बीते 3 दिनों से बिजली के लिए हाहाकार मचा हुआ है. लगभग 5000 आबादी वाले गांव में 4 घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही हैं. इतना ही नहीं इसमें लो वोल्टेज की समस्या भी बनी है, जिसके कारण ग्रामीण मोटर पंप भी चलाने में असमर्थ हैं. यहीं हाल पूरे सुदी, प्रेम नगर , रमईपुर आदि इलाकों का भी है. स्थानी निवासियों ने कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत की लेकिन मामला जस का तस बना हुआ है. हर बार मैलहन फीडर में गड़बड़ी की बात कही जाती है. बता दें कि इस फीडर से 10 से अधिक गावों को बिलजी की सप्लाई होती है. एसडीओ और जेई थे ऑफिस से गायब खास बात यह है कि बुधवार के दिन 20 से अधिक ग्रामीणों ने फूलपुर स्थित विद्युत केंद्र में शिकायती पत्र लेकर पहुंचे थे, लेकिन मौके पर एसडीओ और जेई नदारद रहे. ग्रामीण संजय तिवारी ने बताया कि ग्रामीणों के सब्र का बांध अब टूट चुका है. इस बाबत हम लोग शिकायत पत्र एसडीओ को देने के लिए आए थे, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो सकी. 48 घंटे में होगा निराकरण एसडीओ प्राजंल मिश्रा ने कहा कि गिरधरपुर के आगे ने रेलवे लाइन का कार्य प्रगति पर है. केबिल में फाल्ट होने के कारण आपूर्ति सुचारू ढंग से नहीं हो पा रही है. 48 घंटे के भीतर जल्द ही इसका निराकरण कर दिया जाएगा. रेलवे को इसके बारे में अवगत कराया गया है. इस मौके पर विरोध प्रदर्शन के लिए संजय तिवारी, जितेंद्र सिंह,विशाल सिंह, मोनू तिवारी, साहेब तिवारी बिजली विभाग के कर्यालय पहुंचे. साथ मे सैकड़ों ग्रामीण भी मौजूद रहे. Tags: Allahabad news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 16:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed