इन फसलों के लिए अमृत है ये कीटनाशक घर पर ही गोबर गौमूत्र से करें तैयार

शाहजहांपुर: धान की नर्सरी की बुवाई के दौरान किसान अगर किसान बीज का शोधन कर खेत में बुवाई करें तो नर्सरी स्वस्थ रहेगी. और धान की फसल में कीट नहीं लगेंगे, अच्छा उत्पादन मिलेगा. आमतौर पर किसान रासायनिक दवाओं से ही बीज का शोध करते हैं. ऐसे में अब वैज्ञानिकों कहना है कि किसान जैविक तरीके से बीज का शोधन करने के लिए बीजामृत नाम का उत्पाद खुद तैयार कर सकते हैं. इससे किसानों को बेहतर जमाव मिलेगा और उत्पादन भी अच्छा होगा.

इन फसलों के लिए अमृत है ये कीटनाशक घर पर ही गोबर गौमूत्र से करें तैयार