स्मार्ट सिटी होने के बावजूद दूषित पानी पीने को मजबूर नगरवासी
स्मार्ट सिटी होने के बावजूद दूषित पानी पीने को मजबूर नगरवासी
Aligarh Municipal Corporation: अलीगढ़ ताला और तालीम के लिए दुनिया भर में जाना जाता है. स्मार्ट सिटी में शामिल होने के बावजूद यहां मूलभूत समस्याओं में शामिल पानी की किल्लत देखने को मिल रही है. बता दें कि शहर के सासनी गेट इलाके मे पानी की बड़ी समस्या बनी हुई है. जहां नगर के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं.
वसीम अहमद /अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश का अलीगढ़ जनपद ताला और तालीम के लिए दुनिया भर में जाना जाता है. अलीगढ़ शहर स्मार्ट सिटी में शामिल किया जा चुका है. स्मार्ट सिटी में शामिल होने के बावजूद यहां मूलभूत समस्याओं में शामिल पानी की किल्लत देखने को मिलती है. शहर के सासनी गेट इलाके में पानी की बड़ी समस्या बनी हुई है. जहां या तो पीने का पानी आ नहीं रहा है या फिर गंदा पानी आ रहा है. ऐसे में स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं.
अलीगढ़ शहर हकीकत में स्मार्ट है या नहीं, इस बात का अंदाजा पानी के लिए जूझ रहे लोगों की परेशानी से लगाया जा सकता है. जहां मूलभूत समस्याओं में शामिल पानी सबसे अहम किरदार निभाता है, लेकिन जब पानी ही जनता को नसीब ना हो तो फिर वह स्मार्टनेस किस काम की. जिसका तमगा लेकर लगातार अधिकारी गुणगान करते नजर आते हैं.
6 महीने से स्वच्छ पानी के तरस रहे लोग
अलीगढ़ स्मार्ट सिटी में शामिल किए जाने के बाद से अलीगढ़ शहर को लेकर तमाम तरीके की बात प्रशासन द्वारा कही जाती है, लेकिन लंबे समय से आज तक प्रशासन के द्वारा जनता को स्वच्छ पानी तक मुहिया नहीं कराया जा सका. यही कारण है कि पिछले 6 महीने से ज्यादा बीत जाने के बाद भी थाना सासनी गेट इलाके के साराय पीतांबर के लोग आज तक साफ और स्वच्छ पानी पीने के लिए उम्मीद लगाए हुए नजर आते हैं. लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां करती है जनता को स्वच्छ और साफ पानी उपलब्ध कराने में नगर निगम नाकाम नजर आ रहा है.
नगर वासियों में बढ़ रहा गुस्सा
यही कारण है कि अलीगढ़ नगर निगम के खिलाफ नगर वासियों का आक्रोश पनपता हुआ देखा जा सकता है. उनके द्वारा स्थानीय पार्षद से लेकर नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है. पानी स्वच्छ और साफ लाने के लिए डीएम अलीगढ़ से भी गुहार लगाना शुरू कर दिया गया.
डेढ़ महीने से है पानी की समस्या
जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी आनंद कुमार ने बताया कि साराय पीतांबर थाना सासनी गेट अलीगढ़ मैं भीषण जल समस्या बनी हुई है. जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है. दरअसल पिछले साल दिसंबर माह से पानी गंदा आ रहा है. अब पिछले एक से डेढ़ महीने यह समस्या और ज्यादा बढ़ गई है. हम इस गंदे पानी को ना तो किचन में इस्तेमाल कर सकते हैं और ना ही शौचालय में ऐसे में हम पानी का टैंकर मांगते हैं तो उससे पानी की पूर्ति नहीं हो पाती.
पानी की समस्या से नगर के लोग परेशान
आनंद कुमार ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर उन्होंने अपने इलाके के पार्षद से लेकर नगर निगम के कई अधिकारियों तक शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका. समस्या को बने हुए पिछले 5 से 6 महीने हो चुके हैं. हम स्थानीय लोग इस पानी की समस्या को लेकर बेहद परेशान हैं. अगर इसी प्रकार यह जल समस्या आगे तक बनी रही तो लोग अपना जीवन कैसे जी पाएंगे.
इस बारे में जब अलीगढ़ नगर निगम के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो अधिकारियों द्वारा बोलने के लिए साफ इनकार कर दिया गया.
Tags: Aligarh news, Aligarh News Today, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : May 19, 2024, 10:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed