अमर प्रेम का प्रतिक पक्षियों की यहां बढ़ रही है संख्या जानें कितनी हुई संख्या

Saras Bird in Aligarh: यूपी के अलीगढ़ में सदाबहरा और प्रेम के अमर प्रतीक पक्षी सारस की संख्या बढ़ती जा रही है. मौजूदा समय में शेखाझील और अकराबाद में इनकी संख्या अधिक है. इनकी संख्या में अलीगढ़ में 194 हो चुकी है.

अमर प्रेम का प्रतिक पक्षियों की यहां बढ़ रही है संख्या जानें कितनी हुई संख्या
अलीगढ़: पक्षियों की प्रजातियां में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले राज्य के सरताज पक्षी सारस को उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की हरियाली खूब भा रही है. संरक्षित पक्षी विहार वेटलैंड शेखा झील से अकराबाद तक इन परिंदों की परवाज देखते ही बन रही है. अलीगढ़ जिले में बीते 3 साल में इनकी संख्या 167 से बढ़कर 194 तक पहुंच गई है. प्रदेश के राजकीय पक्षी सारस की संख्या बढ़ने से स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र में सुधार होने के संकेत मिल रहे हैं. सारस का सबसे पसंदीदा जगह है धान का खेत बता दें कि वेटलैंड और धान के खेत इनका सबसे पसंदीदा प्रवास स्थल है. जहां पर इनको पेट भरने और रहने की मनमाफिक जगह मिलती है. जीवन भर एक जोड़े में साथ रहने वाले ये परिंदे बरसात के इस मौसम में प्रजनन करते हैं. इसके बाद अंडों से नये पक्षियों का जन्म होगा. सारस की गणना हर साल होती है, ताकि इनकी संख्या पर नजर रखी जा सके. इनकी गणना में जीपीएस सिस्टम का प्रयोग किया जाता है, ताकि गणना सटीक रहे. जानें वन अधिकारी ने क्या कहा वहीं, जानकारी देते हुए वन क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह ने बताया कि गणना अलीगढ़ वन प्रभाग रेंज-4 के अलीगढ़, अतरौली, इगलास, गभाना और खैर रेंज में की गई है. 20 टीमों ने 8 दिन तक लगातार  काम किया. इसमें जीपीएस युक्त फोटोग्राफी की गई. संरक्षित पक्षी विहार शेखाझील से अकराबाद तक इनकी संख्या सर्वाधिक है. उन्होंंने बताया कि इससे हमें पूरी उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश के राजकीय पक्षी सारस की संख्या बढ़ने से स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र में सुधार होगा और हमें इसके संकेत भी मिल रहे हैं, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. Tags: Barabanki News, Bird Expert, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 14:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed