अलीगढ़ में गर्मी से राहत देती है यह ठंडी सड़क राहगीरों को मिलता है आराम

Cold Road in Aligarh:गर्मियों का मौसम दस्तक दे चुका है. ऐसे में गर्मी का मौसम आते ही तेज धूप में सफर करना बेहद मुश्किल हो गया है. लोग सोचते हैं कि काश कोई ऐसी सड़क भी होती, जहां ठंडक महसूस होती. ऐसे में यूपी में एक ऐसी ठंडी सड़क मौजूद है. जहां से गुजरना लोगों को बेहद पसंद है. यह सड़क अलीगढ़ शहर में है. आइये जानते हैं सड़क के बारे में...

अलीगढ़ में गर्मी से राहत देती है यह ठंडी सड़क राहगीरों को मिलता है आराम
वसीम अहमद/अलीगढ़: गर्मियों का मौसम दस्तखत दे चुका है, सूरज अपने तेवर दिखाने लगा है. गर्मी का मौसम आते ही धूप में सफर करना बेहद मुश्किल हो जाता है, तब हम सोचते हैं कि काश कोई ऐसी सड़क भी होती जहां ठंडक महसूस होती, लेकिन अलीगढ़ में एक ऐसी ठंडी वाली  सड़क मौजूद है. जहां से गुजरना लोगों को बेहद पसंद है. गर्मी आते ही अलीगढ़ में इस ठंडी सड़क के लोग दीवाने हो जाते है. आइये जानते हैं वह कौन सी सड़क है. जन्नत से कम नहीं है अलगीगढ़ की सड़क दरअसल, अलीगढ़ शहर में एक ऐसी जगह है. जहां हरियाली पनाह लिए हुए है. वहां पेड़ों के पत्तों की सरसराहट आपस में वह गुफ़्तगू करती हुई महसूस होती हैं. ऐसी ही जगहों में से एक है अलीगढ़ की ठंडी सड़क. अलीगढ़ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में नक्वी पार्क से सटी हुई यह सड़क जो ठंडी सड़क के नाम से जानी जाती है. गर्मी के मौसम में यहां से गुजरने वाले राहगीरों के लिए यह जन्नत से कम नहीं है. सभी को लुभाती है यह ठंडी सड़क अलीगढ़ की यह सड़क गर्मी के मौसम में जब पसीने से तर-बतर होकर जो लोग यहां से गुजरते हैं. दो पल पेड़ों की छांव में ठंडी हवा का लुफ्त लिए बिना नहीं रह पाते हैं. दरअसल, इस सड़क पर दोनों और घनी हरियाली होने के कारण यहां ठंडक काफी बनी रहती है. इसी वजह से इसे ठंडी सड़क का नाम दिया गया है. जब लोग यहां से गुजरते हैं तो उन लोगों के लिए दुआ करना नहीं भूलते होंगे, जिन्होंने बिना किसी स्वार्थ के आने वाली पीढ़ियों के लिए यहां सड़क के दोनों ओर पेड़ लगाए. राहगीरों को कराता है स्‍वर्ग का अहसास वैसे तो अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के आसपास हरियाली ही हरियाली मौजूद है, लेकिन डीएम कार्यालय के ठीक सामने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय सर्किल तक जाने वाला यह मार्ग जिसे ठंडी सड़क कहा जाता है. उसकी बात ही अलग है. नाम के एहसास से ही यह सड़क वाकई ठंडक का एहसास दिलाती है. मात्र 600 मीटर की इस सड़क के दोनों ओर करीब 150 विशाल छायादार पेड़ पौधे लगे हुए हैं. मई-जून तपती गर्मी में होती है ठंडी का एहसास बता दें कि ये पेड़ इतने घने हैं कि इनकी शाखाएं सड़क के दोनों ओर से एक दूसरे के गले मिलती हुई प्रतीत होती हैं. एक ओर नक्वी पार्क है तो दूसरी तरफ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का हरा भरा कैंपस के बीच स्थित ठंडी सड़क को वाकई जन्नत बना देती है. मई-जून की तपती दोपहरी में यदि कोई ठंडी सड़क पर पहुंच जाए तो मुंह से सुकून की अहा अपने आप ही निकलता है. भीषण गर्मी में लोगों को यहां शरबत की रेडियो पर बड़े शौक से गला तर करते हुए देखा जा सकता है. साथ ही मौसमी फलों का जूस और हरियाली का आनंद उठाए बिना नहीं रह पाते हैं. पेड़-पौधों का महत्व समझना चाहिए अलीगढ़ वन विभाग के डीएफओ दिवाकर कुमार वशिष्ठ ने बताया कि पेड़ पौधे होंगे तो समय पर मौसम चक्र नियमित रहेगा. बारिश समय पर आएगी. धरती पर जितने भी जीव जंतु हैं, सभी को पेड़ पौधों का आशय प्रदान करते हैं. हम सभी को पेड़ पौधों का महत्व समझना चाहिए. इसलिए अपने आसपास पौधों को लगाएं, इससे ऑक्सीजन की आपूर्ति भी सुनिश्चित होगी. Tags: Aligarh news, Local18FIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 16:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed