अब UP के इस शहर में AI तकनीक से बनेंगे एंटी ड्रोन

इस प्रकार के ड्रोन को बनाने में एआई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा और इसके लिए कई विदेशी कंपनियों से तकनीक शेयर की गई है. इस साल दीपावली से पहले एलन एंड एलवन डिफेंस एंड एयरोस्पेस कंपनी में उत्पादन शुरू हो जाएगा, और ये ड्रोन सेना व अन्य रक्षा संस्थानों को दिए जाएंगे.

अब UP के इस शहर में AI तकनीक से बनेंगे एंटी ड्रोन
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में स्थित डिफेंस कॉरिडोर के अंडला नोड में ड्रोन बनाने वाली कंपनी अब एंटी ड्रोन भी बनाएगी. कंपनी का दावा है कि मजबूत तकनीक के कारण ये एंटी ड्रोन रक्षा क्षेत्र में बेहद कारगर साबित होंगे. इस प्रकार के ड्रोन को बनाने में एआई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा और इसके लिए कई विदेशी कंपनियों से तकनीक शेयर की गई है. इस साल दीपावली से पहले एलन एंड एलवन डिफेंस एंड एयरोस्पेस कंपनी में उत्पादन शुरू हो जाएगा, और ये ड्रोन सेना व अन्य रक्षा संस्थानों को दिए जाएंगे. अलीगढ़ के प्रसिद्ध ताला हार्डवेयर कारोबारी धनजीत वाड्रा ने बताया कि उन्होंने अपनी फर्म के नाम पर यह करार किया था. करार के अनुसार, उनकी इकाई में सिर्फ ड्रोन बनाना तय था. समय के साथ, रक्षा क्षेत्र में जरूरतों के अनुसार तकनीक भी विकसित हो रही है. अब निगरानी के साथ-साथ विभिन्न टूल्स ले जा सकने वाले ड्रोन, एंटी ड्रोन और उनमें भी एआई तकनीक आधारित ड्रोन व एंटी ड्रोन बनाना तय हो गया है. वाड्रा ने कहा कि इस यूनिट के निर्माण में कुछ देरी हुई है, मगर अब भवन बनकर तैयार हो गया है और अंदर फिनिशिंग का काम बाकी है. अगले एक से डेढ़ महीने में यह पूरा हो जाएगा. यह यूनिट अंडला नोड की तीसरी यूनिट होगी, जिसमें इस वर्ष काम शुरू होगा. इससे पहले, इसरो को सूचनाएं देने वाली कंपनी और हथियार बनाने वाली कंपनी ने यहां उत्पादन शुरू किया था. एलन एंड एलवन डिफेंस एंड एयरोस्पेस कंपनी वाड्रा ने बताया कि उनकी एलन एंड एलवन डिफेंस एंड एयरोस्पेस कंपनी डिफेंस कॉरिडोर अंडला नोड में सबसे पहले बैनामा कराने वाली कंपनी है. यूपीडा और भारत सरकार से हुए करार के अनुसार, कंपनी द्वारा ड्रोन बनाए जाएंगे और अब यहां ड्रोन के साथ-साथ एंटी ड्रोन भी बनाए जाएंगे. ये मैन्युअल संचालन के साथ-साथ एआई तकनीक आधारित भी होंगे. कई विदेशी कंपनियों की तकनीक पर भी करार हुए हैं. इसके बाद यहां बुलेट प्रूफ जैकेट बनाने की भी तैयारी है, जिसके लिए संसाधन, तकनीक और अनुमति जुटाई जा रही है. Tags: India drone, Local18FIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 11:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed