लल्‍लू सिंह को BJP कार्यकर्ता ने दिखाया आइना भरी सभा में बताया क्‍यों हारे

Ayodhya News : प्रदेश अध्‍यक्ष के सामने ही लल्‍लू सिंह और कार्यकर्ता के बीच तीखी बहसबाजी हो गई. प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने दोनों को समझा-बुझाकर शांत किया. आइये जानते हैं वहां क्‍या घटित हुआ?

लल्‍लू सिंह को BJP कार्यकर्ता ने दिखाया आइना भरी सभा में बताया क्‍यों हारे
हाइलाइट्स लल्लू सिंह और एक कार्यकर्ता के बीच अचानक तीखी बहस छिड़ गई. भूपेंद्र चौधरी ने दोनों को समझा-बुझाकर शांत किया. सूत्रों के मुताबिक कार्यकर्ता ने लगाया आरोप, लल्लू सिंह ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार के लिए निकले ही नहीं. अयोध्या : अयोध्‍या में बीजेपी के दो बार के सांसद लल्‍लू सिंह को समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद के हाथों हार मिलना न तो पार्टी को रास आ रहा है, न ही कार्यकर्ताओं को. यह हार लल्‍लू सिंह के प्रति नाराजगी की वजह भी बन रही है. इसकी बानगी सर्किट हाउस में भी देखने को मिली, जब एक कार्यकर्ता ने ही लल्‍लू सिंह को आइना दिखा दिया. उसने भरी सभा में पूर्व सांसद को उनकी हार की वजहें भी गिना दीं. बड़ी बात तो ये है कि ये सब हुआ बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष के सामने.. सूत्रों के अनुसार, सर्किट हाउस में चल रही एक बैठक में फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में भाजपा की हार पर मंथन चल रहा था. इस दौरान यहां प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी मौजूद थे. उनके सामने लल्लू सिंह और एक कार्यकर्ता के बीच अचानक तीखी बहस छिड़ गई. सूत्रों के मुताबिक कार्यकर्ता ने लगाया आरोप, लल्लू सिंह ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार के लिए निकले ही नहीं. यानि उन्‍होंने ग्रामीण इलाकों में मतदाताओं को तवज्‍जो ही नहीं दी. वे केवल अपने चहेतों से ही मिलने के लिए निकले थे. कार्यकर्ता यहीं नहीं रूका. उसने कहा कि अयोध्या धाम में राम पथ चौड़ीकरण में टूटे मकान व दुकानदारों की बात ही नहीं सुनी गई. उनकी समस्‍याओं को नहीं समझा गया. उनको नजरंदाज किया गया. उसने कहा कि लल्लू सिंह को ओवर कॉन्‍फिडेंस हो गया था कि मोदी-योगी के नाम चुनाव जीत जाएंगे. इस बात पर दोनों के बीच तीखी बहसबाजी हो गई. भूपेंद्र चौधरी ने दोनों को समझा-बुझाकर शांत किया. Tags: Ayodhya MP Lallu Singh, Ayodhya News, BJPFIRST PUBLISHED : June 21, 2024, 16:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed