गोबर पानी गौमूत्र चूना से तैयार इस घोल से करें बीजों का उपचार जानें फायदे
गोबर पानी गौमूत्र चूना से तैयार इस घोल से करें बीजों का उपचार जानें फायदे
वैज्ञानिकों कहना है कि किसान जैविक तरीके से बीज का शोधन करने के लिए बीजामृत नाम का उत्पाद खुद तैयार कर सकते हैं. इससे किसानों को बेहतर उत्पादन मिलेगा और पैसा भी कम खर्च होगा.बीजामृत का इस्तेमाल धान के अलावा गेहूं, मक्का, ज्वार, बाजारा और दलहनी फसलों में कर सकते हैं. जिसके किसानों को बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे.