इस शहर में एक पेड़ मां के नाम का चला अभियान एक दिन में लगेंगे 44 लाख पौधे
इस शहर में एक पेड़ मां के नाम का चला अभियान एक दिन में लगेंगे 44 लाख पौधे
Plantation in Aligarh: अलीगढ़ में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए 20 जुलाई को एक पौधा मां के नाम थीम का अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत जिले में एक दिन में 44 लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य है.
वसीम अहमद/अलीगढ़: हरियाली को बढ़ावा देने के लिए एक पौधा मां के नाम थीम का अभियान चलाया गया है. इसके तहत अलीगढ़ जिले में इस बार 20 जुलाई 2024 को पौधारोपण अभियान में 44.28 लाख पौधे रोपने का रिकार्ड बनाने का लक्ष्य तय किया गया है. जनपद के प्रभारी मंत्री चौ. लक्ष्मी नारायण एवं बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह की अगुवाई में जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर पौधे रोपे जाएंगे.
वन संरक्षक अधिकारी ने बताया
अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक बी प्रभाकर ने बताया कि एक पेड़ मां के नाम थीम पर वृहद स्तर पर पौधे रोपे जाएंगे. उन्होंने बताया कि प्रभारी मंत्री जवां के कासिमपुर, जंगलगढ़ी, इगलास के हस्तपुर, चंदफरी, महुआ एवं लालपुर, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अतरौली के बैम्बीरपुर, ककेथल, सांसद लोधा के वादवामनी, ताजपुर, रसूलपुर, सांसद हाथरस अनूप प्रधान गोंडा के गहलऊ, ढांटौली, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि अलग-अलग स्थानों पर पौधारोपण करेंगे.
जिले के सभी विभागों को सौंपा गया कार्य
वन अधिकारी बी प्रभाकर ने कहा कि इसके लिए वन विभाग 832844, पर्यावरण विभाग 221000, ग्राम्य विकास 2217521, राजस्व 165000, पंचायती राज 200000, आवास विकास 8000, औद्योगिक विकास 10000, नगर विकास 31000, लोक निर्माण 17000, सिंचाई/ जल शक्ति 18000, कृषि 425000, पशुपालन 9000, सहकारिता 8680, उद्योग 13000, विद्युत/ऊर्जा 6720, शिक्षा विभाग (अ) माध्यमिक शिक्षा 12000, (ब) बेसिक शिक्षा 20000, (स) प्राविधिक शिक्षा 7000, (द) उच्च शिक्षा 26000, श्रम विभाग 4300, स्वास्थ्य 13000, परिवहन 5550, रेलवे 14000, रक्षा 5000, उद्यान 243000, पुलिस/गृह 11800 समेत कुल 45,44,415 पौधे रोपने का लक्ष्य दिया गया है.
घर के सभी सदस्यों से पेड़ लगाने की अपील
बी प्रभाकर ने आगे बताया कि रोपित पौधों की शत-प्रतिशत जियो टैगिंग की जाएगी. कार्यक्रम की निगरानी के लिए शासन द्वारा नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं. इस कार्यक्रम से प्रकृति को बढ़ावा तो मिलेगा ही साथ ही हमारे आने वाली जनरेशन भी ऐसे कार्यक्रमों के जरिए बहुत कुछ प्राकृतिक के बारे में सिख सकेंगे. उन्होंने कहा कि अपने-अपने घरों में घर में रहने वाले प्रत्येक एक व्यक्ति एक पौधा जरूर लगाए. जिससे प्रकृति की को बचाया जा सके. क्योंकि प्रकृति रहेगी तो हम रहेंगे.
Tags: Aligarh news, Aligarh News Today, Local18FIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 13:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed