ALH नदारद चीता-चेतक ने संभाला मोर्चा नहीं होने दिया ऑपरेशन बाधित
ALH HELICOPTER : ALH क्रैश की फेहरिस्त है लंबी है.अब तक डिलिवर किए गए ALH हेलिकॉप्टरों ने साढ़े चार लाख घंटे से ज्यादा की उड़ान भर चुके हैं. पिछले कुछ सालों में तकरीबन दो दर्जन के करीब ALH हेलिकॉप्टर हादसों का शिकार हुए. जिसमें कई पायलटों और सैनिक की जाने भी गई. स्वदेशी हेलिकॉप्टर भरोसेमंद है. इनकी गैरमौजूद में वायुसेना, नौसेना और आर्मी एविएशन के दूसरे हेलिकॉप्टरों का उपयोग किया जा रहा है.
