बस में सीट पाने के लिए महिला का ये फॉर्मूला हो रहा है वायरल
बस में सीट पाने के लिए महिला का ये फॉर्मूला हो रहा है वायरल
Trick to get Seat in Bus: अचानक बहनों की उमड़ी इस भीड़ के चलते महिलाएं बस में सीट पाने के लिए पहले आओ पहले पाओ का तरीका अपनाने लगी. जिसमें कई महिलाएं सीट पाने के लिए अलग-अलग जुगत करती हुई दिखीं....
रिपोर्ट- विकाश कुमार
चित्रकूट: कभी न कभी आपने ट्रेन का सफर तो जरूर किया होगा औऱ किया है तो कुछ लोगों को बोगी के गेट की जगह खिड़की से घुसते हुए भी देखे होंगे. दरअसल, यात्री ज्यादा और बोगी कम होने की वजह से कई रूट की ट्रेनों में भीड़ काफी ज्यादा हो जाती है तो लोग सीट पाने के लिए ऐसी जद्दोजहद करते हैं. लेकिन बसों में सीट पाने के लिए ऐसा करते हुए आपने शायद ही कभी किसी को देखा हो..तो आज आपको वो भी देखने के लिए मिलेगा.
दरअसल, बीते दिन रक्षाबंधन को लेकर बसों में लड़कियों और महिलाओं की भारी भीड़ थी. यहां तक कि कई बसें तो बस स्टॉप से ही इतनी फुल हो गईं कि उनमें बीच रास्ते की सवारी बैठानी की जगह तक नहीं बची. उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से रक्षाबंधन के दिन बहनों के लिए सरकारी बस पूरी तरह से फ्री भी कर दी गई थी तो लोगों का आना-जाना और बढ़ गया. कई रूट में एक्सट्रा बस चलाए जाने के बाद भी बसों में सीट नहीं मिल रही थी.
अचानक बहनों की उमड़ी इस भीड़ के चलते महिलाएं बस में सीट पाने के लिए पहले आओ पहले पाओ का तरीका अपनाने लगी. जिसमें कई महिलाएं सीट पाने के लिए अलग-अलग जुगत करती हुई दिखीं. यहां तक कि कुछ महिलाओं ने सीट पाने के लिए बस की खिड़कियों से ही अंदर घुसने का प्रयास करना शुरू कर दिया. इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
सीट पाने के लिए महिलाएं खिड़की से हो रही प्रवेश
मामला चित्रकूट जिले के पुराने बस स्टैंड का बताया जा रहा है. वीडियो में बस स्टैंड में बस आने के बाद रक्षाबंधन में राखी के लिए जा रही महिलाएं चित्रकूट के पुराने बस स्टैंड में सीट पाने के लिए बसों की खिड़की से कूदकर अंदर जाती दिख रही हैं. आप भी इस वायरल वीडियो में साफ देख सकते है कि कैसे बस में भीड़ होने के कारण कुछ महिलाएं बस स्टैंड में बस आने के बाद बिना अपनी जान की परवाह किए बस में पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर प्रवेश करती दिख रही हैं.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 19:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed