पाक ने बंद किया एयर स्पेस भारतीय विमानों की नो एंट्री रिएक्शन भुगतेगा पाक
AIR SPACE CLOUSER: पाकिस्तान के एयरसेप्स बंद होने के चलते भारतीय विमानों को रूट में बदलाव हो गया है. वेस्ट की तरफ उडान भरने के लिए अब भारतीय विमानों को अब गुजरात से होते हुए जाना. इससे 40 मिनट से 1 घंटे का समय अतिरिक्त लगेगा. सिर्फ भारत के नॉर्थ के हवाइ अड्डों से से उड़ान भरने वाले एयरक्राफ्ट को ही रूट बदलना होगा. साउथ और इस्ट से आने वाले एयरक्राफ्ट को तो रूट बदलने की जरूरत ही नहीं
