हर शख्स करना चाहता है जिस किले का दीदार अब इस एयरपोर्ट पर नजर आएगी उसकी झलक

विमानन मंत्रालय की पहल पर अब नए बनने वाले एयरपोर्ट टर्मिनल को स्‍थानीय कला, संस्‍कृति और आर्केटेक्‍चर के आधार पर तैयार किया जा रहा है. इसी कड़ी में देश के एक प्रमुख पर्यटक स्‍थल के एयरपोर्ट को स्‍थानीय किले का स्‍वरूप देने की कोशिश की जा रही है. यह एयरपोर्ट और किला कौन सा है, जानने के लिए पढ़ें आगे...

हर शख्स करना चाहता है जिस किले का दीदार अब इस एयरपोर्ट पर नजर आएगी उसकी झलक
Airport News: भारत आने वाला हर विदेशी पर्यटक जिस किले का दीदार एक बार जरूर करना चाहता है, अब उसकी हू-ब-हू झलक जल्‍द ही एक एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग में नजर आएगी. जी हां, हम बात कर रहे हैं उत्‍तर प्रदेश के आगरा शहर में बनने वाले नए अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट की. आगरा के नए अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण जल्‍द ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) शुरू करने की तैयारी में है.  एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, आगरा अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट की नई टर्मिनल का डिजाइन को लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है. नई टर्मिनल बिल्डिंग के लिए कॉन्‍सेप्‍ट लोकल आर्ट और आर्किटेक्‍चर को रखा गया है. वहीं, जब आगरा के आर्किटेक्‍चर की बात हो, तो सबसे पहले बात ताजमहल और फतेहपुर सीकरी की होगी. लिहाजा, आगरा के नए टर्मिनल को फतेहपुर सीकरी की झलक देने की कोशिश की जा रही है.  कुछ ऐसा नजर आएगा आगरा क नाया टर्मिनल. किले के किन-किन हिस्‍सों की देखेगी झलक आगरा एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के दोनों तरफ ऊंचे नक्‍काशीदार खंभे होंगे, जिसके ऊपर बड़ा सा गुंबद होगा. इन नक्‍काशीदार खंभों और गुंबद का कॉन्‍सेप्‍ट फतेहपुर सीकरी फोर्ट के जोधाबाई पैलेस से लिया गया है. साथ ही, आगरा एयरपोर्ट की नई पैसेंजर बिल्डिंग के बाहरी पिलर्स का डिज़ाइन फ़तेहपुर सीकरी परिसर में पाए गए सजावटी छज्जों से लिया गया है. इसके अलावा, दीवारों और खंभों में फोर्ट में इस्‍तेमाल हुई कलाकृतियों को बनाने का भी प्रयास किया जा रहा है.     यह भी पढ़ें: यात्रियों के साथ हो रहा था बड़ा खेल, राज खुला तो सबके पैरों तले खिसकी जमीन, 2 एयरलाइन स्‍टाफ पर दर्ज हुई FIR… आईजीआई एयरपोर्ट पर हुए इस खुलासे के बाद एयर इंडिया सहित उन सभी एयरलाइंस के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ गई हैं, जिसकी ग्राउंड हैंडलिंग और चेक-इन काउंटर का काम एआई-सैट्स के स्‍टाफ संभाल रहे हैं. एआई-सैट्स के दो कर्मचारी किस तरह यात्रियों और एयरलाइंस को ठगते पकड़े गए हैं, जानने के लिए क्लिक करें. टर्मिनल में स्‍थानीय कला की भी दिखेगी झलक वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, एएआई की कोशिश है कि तैयार हो रही नई टर्मिनल बिल्डिंग में उस शहर की स्‍थानीय झलक जरूर दिखनी चाहिए. यही कोशिश आगरा में बनने जा रही नई टर्मिनल बिल्डिंग में की जा रही है. आगरा एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग के बाहरी हिस्‍से में आगरा की उत्‍कीर्ण स्‍थानीय कलाकृतियों को उकेरने की तैयारी है. इसके अलावा, टर्मिनल बिल्डिंग के बाहरी हिस्‍से में बैकलिट जाली और संगमरमर से जड़े हुए पैटर्न के जरिए आगरा के ऐतिहासिक वास्तुशिल्प कला को दर्शाने की कोशिश की जा रही है.  यह भी पढ़ें: महिला संग एयरपोर्ट आया था यह जर्मन युवक, CISF के साथ होशियारी पड़ गई बहुत भारी, हुआ गिरफ्तार… रात करीब दस बजे एक जर्मन युवक एक महिला के साथ आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री में दाखिल हुआ था. इमीग्रेशन एरिया के पास इस विदेशी युवक ने महिला को हाथ हिलाकर बॉय का इशारा किया और फिर… विस्‍तृत खबर जानने के लिए क्लिक करें. फिलहाल कैसा है आगरा का मौजूदा एयरपोर्ट आगरा एयरपोर्ट के मौजूदा टर्मिनल की आवागमन क्षमता महज 500 यात्रियों की है. यहां पर 52,400 वर्ग फुट के टर्मिनल के साथ दो रन-वे हैं. जिसमें पहला 05/23 रन-वे 2,743.2 मीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा है, जबकि दूसरा 12/30 रन-वे 1,817.83 मीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा है. फिलहाल, आगरा एयरपोर्ट का इस्‍तेमाल यात्रियों के आवागमन के साथ एयरफोर्स के बेस के तौर भी किया जा रहा है. मार्च 2024 में आगरा एयरपोर्ट से आवागमन करने वाले यात्रियों की संख्‍या 21,164 थी, जो बीते वर्ष मार्च 2023 की अपेक्षा 79.1 फीसदी अधिक है.  यह भी पढ़ें: नौकरी ज्वाइन करने पहुंचा मलेशिया, पता चला कुछ ऐसा कि पैरों तले खिसकी जमीन, घर की सोचते ही आ खड़ी हुई नई ‘मुसीबत’… मलेशिया पहुंचने के बाद नागौर (राजस्‍थान) के रूपराम को जो सच्‍चाई पता चली, उसे जानने के बाद उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. अब उससे न वहां रहते बन रहा था और न ही घर वापस आते. इसी बीच, उसने एक कड़ा निर्णय लिया और फिर… विस्‍तृत खबर जानने के लिए क्लिक करें. 2023 में लिया गया था टर्मिनल विस्‍तार का फैसला आगरा के पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से उत्‍तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने सितंबर 12, 2023 को मौजूदा एयरपोर्ट को अपग्रेड करके अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा देने का फैसला किया था. फैसले के तहत, 34,346 वर्ग मीटर में नई टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा, जिसकी क्षमता पीक आवर्स में 1400 यात्रियों की होगी. नए टर्मिनल में 32 चेक इन काउंटर, तीन बैगेज बेल्‍ट और चार एयरोब्रिज भी होंगे. इसके अलावा, एयरपोर्ट के एप्रन में एक साथ नौ नौरो बॉडी एयरक्राफ्ट खड़े हो सकेंगे. इन नौरो बॉडी विमानों में बोइंग का B-737 और एयरबस का A-320 जैसे विमान भी शामिल हैं.  . Tags: Agra news, Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, Business news in hindi, UP news, Yogi Agra AirportFIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 07:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed