मोबाइल की लाइट में नसबंदी! स्वास्थ्य केंद्र में झोलाछाप ने लगाए टांके तो फोटो हुई वायरल फिर

Hajipur News: बिहार में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल है, जिसका प्रमाण वैशाली जिले के महनार सीएचसी का एक वायरल फोटो है. दावा किया जा रहा है कि इस तस्वीर में प्रभारी डॉक्टर की मौजूदगी में बाहरी व्यक्ति ने महिला मरीज को टांके लगाए, वह भी मोबाइल टॉर्च की रोशनी में. सरकारी अस्पताल में झोलाछाप की मौजूदगी की तस्वीर सामने आने के बाद विभाग हरकत में आया है.

मोबाइल की लाइट में नसबंदी! स्वास्थ्य केंद्र में झोलाछाप ने लगाए टांके तो फोटो हुई वायरल फिर
हाजीपुर. वैशाली जिला के महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मोबाइल की लाइट जलाकर ऑपरेशन करने का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस फोटो के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह फोटो 6 जून का है. तस्वीर में महनार की ही एक महिला सोनी कुमारी के परिवार नियोजन का ऑपरेशन के बाद उसे स्टिच लगाए जा रहे हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में की गई इस सर्जरी के दौरान यहां पदस्थापित डॉक्टर शालिनी भी खड़ी दिखाई पड़ रही हैं. इसके साथ ही दोनों ओर से मोबाइल की लाइट जला कर दो लोग उजाला कर रहे हैं और एक झोलाछाप डॉक्टर महिला के पेट में टांका लगा रहा है. इस डॉक्टर का नाम मंजीत कुमार बताया गया है. इस बारे में महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर सीताराम सिंह ने मामले पर संज्ञान लेते हुए ऑपरेशन करने वाली डॉक्टर शालिनी से स्पष्टीकरण मांगा है. अब बाहरी व्यक्ति के इलाज करने पर रोक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. सीताराम सिंह ने एक आदेश जारी किया है कि अब से किसी भी परिस्थिति में बाहरी व्यक्ति से अस्पताल में कोई मदद नहीं ली जाएगी. हालांकि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का बयान ही इस बात की पुष्टी करता है कि जिले के सरकारी अस्पताल झोलाछाप चिकित्सको की मेहरबानी पर चल रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि फिर सरकार पीएचसी और अन्य दूसरे अस्पतालों में पदस्थ चिकित्सकों को बैठाकर वेतन दे रही है या फिर ऐसे चिकित्सको को बहाल कर लिया गया है जिन्हें ऑपरेशन तो दूर सामान्य चिकित्सकीय ज्ञान की जानकारी भी नहीं है. इस बारे में डॉ. शालिनी का कोई बयान नहीं आया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Vaishali news, Viral PhotoFIRST PUBLISHED : July 08, 2022, 15:25 IST