कोरियर कंपनियों को टक्‍कर देगी रेलवे नई व्‍यवस्‍था से पल-पल की मिलेगी जानकारी

पूर्वोत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पार्सल को ट्रैक करने के लिए कम्प्यूटरीकृत पार्सल मैनेजमेन्ट सिस्टम की शुरुआत की है. इसके माध्यम से उपभोक्ता लगेज (पार्सल) को ट्रैक कर पल-पल की जानकारी ले सकते हैं.

कोरियर कंपनियों को टक्‍कर देगी रेलवे नई व्‍यवस्‍था से पल-पल की मिलेगी जानकारी
नई दिल्‍ली. भारतीय रेलवे अपने उपभोक्ताओं को लगातार अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध करा रहा है. इसी क्रम में कोरियर कंपनियों को टक्‍कर देने की तैयारी कर ली है. पार्सल को ट्रैक करने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने कम्प्यूटरीकृत पार्सल मैनेजमेन्ट सिस्टम की शुरुआत की है. इस सिस्टम के माध्यम से उपभोक्ता लगेज (पार्सल) को ट्रैक कर पल-पल की जानकारी ले सकते हैं. पूर्वोत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से उपभोक्ताओं को लगेज बुक करने के बाद ट्रेन में चढ़ाने से लेकर गंतव्य स्थान तक पहुंचने की सारी जानकारी मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से मिलती है. नए मैनेजमेंट सिस्टम में कम्प्यूटर की मदद से लगेज का वजन लेने के बाद 10 अंकों का एक प्रोग्रेसिव रिफरेन्स रिकार्ड (पीआरआर) संख्या जेनरेट होगा. स्‍टेशन में चल रही थी बिना टिकट यात्रियों की धरपकड़, टीटी ने यात्री से मांगा टिकट, तो उसने दिया ऐसा जवाब…फिर इसमें लगेज का वजन, बुकिंग स्टेशन, गंतव्य स्टेशन, सामग्री का विवरण, बुकिंग की तिथि, समय एवं गाड़ी संख्या दर्ज होता है, जिसका मैसेज उपभोक्ता के मोबाइल पर मिलेगा. पीआरआर संख्या की मदद से लगेज को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं. पार्सल के बुकिंग होने के बाद एक बारकोड जेनरेट होता है, जो पार्सल वाले सामान पर लगाते हैं और बुक करने वाले व्यक्ति को यह बारकोड उपलब्ध करा दिया जाता है. इस बारकोड का प्रयोग करके ग्राहक लगेज से सम्बन्धित जानकारी को ट्रैक कर सकते हैं. अब बिना टेंशन करें सफर! ट्रेन में घोड़े बेचकर सो जाइए, पूरी रात सामान का ख्याल रखेगा रेलवे का ‘चौकीदार’ इन स्‍टेशनों पर उपलब्‍ध होगी नई व्‍यवस्‍था यह नई व्‍यवस्‍था पूर्वोत्तर रेलवे के बरेली सिटी, लालकुआ, कासगंज, फर्रुखाबाद, गोरखपुर, खलीलाबाद बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, ऐशबाग, सीतापुर, लखीमपुर, बहराइच, बलरामपुर, प्रयागराज रामबाग, बलिया, देवरिया सदर, गाज़ीपुर सिटी, कप्तानगंज, बनारस, मऊ, पडरौना, सिसवा बाजार, सीवान जं., वाराणसी सिटी सहित 25 स्टेशनों पर शुरू है. साथ ही 6 स्टेशनों- काठगोदाम, रूद्रपुर सिटी, काशीपुर, कन्नौज, रामनगर एवं आजमगढ़ स्टेशनों जल्‍द शुरू किया जाएगा. Tags: Gorakhapur, Indian railway, Indian Railway newsFIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 07:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed