तेजस की डिलीवरी पर भड़के थे वायुसेना प्रमुख अब खुद HAL चीफ ने दे दिया जवाब

IAF vs HAL: वायुसेना चीफ एपी सिंह की फटकार का एचएएल प्रमुख डीके सुनील ने जवाब दिया है. वायुसेना चीफ एपी सिंह ने तेजस लड़ाकू विमान की डिलीवरी में देरी पर एचएएल को फटकार लगाई थी. अब एचएएल चीफ डीके सुनील ने देरी के कारण बताए और जल्द सप्लाई का आश्वासन दिया.

तेजस की डिलीवरी पर भड़के थे वायुसेना प्रमुख अब खुद HAL चीफ ने दे दिया जवाब