प्रशांत किशोर ने उपचुनाव में खेल की ओर किया इशारा मायावती पर बहुत बड़ा आरोप
प्रशांत किशोर ने उपचुनाव में खेल की ओर किया इशारा मायावती पर बहुत बड़ा आरोप
Bihar Uchunav 2024: बिहार विधानसभा उपचुनाव में रामगढ़ में प्रशांत किशोर ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मायावती पर बड़ा आरोप लगा राजनीति गर्मा दी है. प्रशांत किशोर ने बसपा प्रमुख मायावती पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा- मायावती को आपके बच्चों की चिंता नहीं, वह करोड़ों रूपए लेकर बसपा का टिकट देती है.
हाइलाइट्स बिहार में चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव में प्रचार में गर्म हुआ माहौल. चुनाव प्रचार के दौरान प्रशांत किशोर ने मायावती पर लगाया गंभीर आरोप. करोड़ों रुपये लेकर टिकट देने का मायावती पर प्रशांत किशोर का आरोप.
कैमूर. जन सुराज के सूत्रधार और पार्टी के स्टार प्रचारक प्रशांत किशोर बिहार विधान सभा उप चुनाव में जन सुराज उम्मीदवार के अपने प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार शुरू कर दिया है. उन्होंने सबसे पहले रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नुआंव प्रखंड से अपने जन संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की. इसी दौरान उन्होंने विरोधियों पर हमला बोलते हुए मायावती को निशाने पर लिया. प्रशांत किशोर ने बसपा प्रमुख मायावती पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आप लोग विचारधारा के आधार पर बसपा को वोट देते आए हैं, लेकिन जब आपके बच्चे बीमार होते हैं या आप पर कोई संकट आता है तो न तो मायावती आती हैं और न ही उनके नेता. उन्होंने कहा कि आपको पता ही होगा कि मायावती करोड़ों रुपए लेकर बसपा का टिकट देती हैं, तो आप ही बताइए कि करोड़ों रुपए देकर टिकट पाने वाला नेता आपकी चिंता करेगा या मायावती को दिए गए पैसों की.
प्रशांत किशोर ने मतदाताओं से कहा कि आपसे अनुरोध करते हैं कि आने वाले उप चुनाव में आप अपनी जाति का बंधन तोड़कर अपने बच्चों के भविष्य के लिए, अपने बिहार के भविष्य के लिए वोट करें, ताकि जब बिहार का कोई युवा दूसरे राज्य में जाए तो उसे कोई बिहारी कहकर गाली न दे. वहीं, प्रशांत किशोर ने रामगढ़ में लोगों से कहा कि अगर आप भाजपा को वोट देंगे तो याद रखिएगा कि जीतने के बाद वे लोगों का साथ नहीं देंगे. सत्ता के लिए वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का साथ देंगे. वही मुख्यमंत्री पलटू कुमार जिन्होंने कोरोना संकट में आपको अपने हाल पर छोड़ दिया. बिहार के बच्चे पूरे देश से पैदल चलकर बिहार पहुंचे, लेकिन आपके मुख्यमंत्री पलटू कुमार अपने आवास से बाहर तक नहीं निकले. यह चुनाव ऐसे असंवेदनशील मुख्यमंत्री को सबक सिखाने का चुनाव है.
गौरतलब है कि रामगढ़ में मुकाबला चार पार्टियों के बीच हो गया है. एनडीए, महागठबंधन, जन सुराज और बीएसपी के बीच. कहा जा रहा है कि मायावती ने अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारकर बाकी पार्टियों की रणनीति को फंसा दिया है जिसकी वजह से PK ने मायावती को निशाने पर लिया है.
बता दें कि रामगढ़ विधानसभा सीट से बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय सच्चिदानंद सिंह और वर्तमान में बिहार के कद्दावर नेताओं में से एक जगतानंद सिंह विधायक रह चुके हैं. वहीं, जगतानंद सिंह के पुत्र बिहार सरकार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के सांसद बनने पर यह सीट खाली हुई थी जिसे लेकर 13 नवंबर को उपचुनाव होने वाला है. ऐसे में रामगढ़ विधानसभा में मुकाबला दिलचस्प है.
Tags: Assembly by election, Bihar politics, Prashant KishoreFIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 14:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed