FIFA द्वारा AIFF के निलंबन मामले की SC में सुनवाई केंद्र ने कहा- खिलाड़ियों को मिले वोटिंग राइट

सॉलिसिटर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि फीफा ने भारतीय फुटबाॅल महासंघ के आंतरिक चुनावों के इलेक्टोरल कॉलेज पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने आगे कहा, हमारा रुख था कि खिलाड़ियों को वोट देने वाली कार्यकारी समिति का हिस्सा होना चाहिए और अभी हम प्रस्ताव करते हैं कि निर्वाचित कार्यकारी निकाय का 25% प्रख्यात खिलाड़ी होंगे.

FIFA द्वारा AIFF के निलंबन मामले की SC में सुनवाई केंद्र ने कहा- खिलाड़ियों को मिले वोटिंग राइट
नई दिल्लीः फीफा द्वारा भारतीय फुटबाॅल महासंघ (AIFF) को निलंबित करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. केंद्र की ओर से पेश साॅलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने शीर्ष अदालत के समक्ष अपनी दलील में कहा कि यह राष्ट्रीय महत्व का मामला है. इसकी वजह से भारत अंडर 17 महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी करने का मौका गंवा सकता है, जो इस साल अक्टूबर में होना प्रस्तावित है. उन्होंने कहा कि हमारे देश के खिलाड़ी भी किसी अंतरराष्ट्रीय फुटबाॅल टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे. हमारे लिए यह कोई खुशी की बात नहीं है, हमें निलंबित किया गया है. सॉलिसिटर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि फीफा ने भारतीय फुटबाॅल महासंघ के आंतरिक चुनावों के इलेक्टोरल कॉलेज पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने आगे कहा, हमारा रुख था कि खिलाड़ियों को वोट देने वाली कार्यकारी समिति का हिस्सा होना चाहिए और अभी हम प्रस्ताव करते हैं कि निर्वाचित कार्यकारी निकाय का 25% प्रख्यात खिलाड़ी होंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: AIFF, FIFA, Supreme CourtFIRST PUBLISHED : August 22, 2022, 11:25 IST