असम: दुष्कर्म-हत्या के आरोपी के रिश्तेदारों से मांगी रिश्वत निलंबित पुलिस अधीक्षक गिरफ्तार
असम: दुष्कर्म-हत्या के आरोपी के रिश्तेदारों से मांगी रिश्वत निलंबित पुलिस अधीक्षक गिरफ्तार
Assam Police: असम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लड़की से बलात्कार और हत्या के आरोपी के परिजनों से कथित तौर पर रिश्वत लेने के मामले में निलंबित पुलिस अधीक्षक राज मोहन रे को गिरफ्तार कर लिया है.
गुवाहाटी. असम के दरांग जिले में एक लड़की से बलात्कार और हत्या के आरोपी एक व्यक्ति के परिजनों से 2 लाख रुपये की रिश्वत कथित तौर पर लेने के लिए निलंबित पुलिस अधीक्षक (एसपी) राज मोहन रे को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया. सीआईडी ने एक बयान में यह जानकारी दी है. राज्य अपराध जांच विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि साक्ष्य एकत्र करने के बाद एसपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
सीआईडी का कहना है कि आरोपी एसपी ने लड़की की हत्या के मामले को कमजोर करने के लिए आरोपी के परिजनों से कथित तौर पर रिश्वत ली थी. बयान में कहा गया है कि उन्हें असम सीआईडी द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं के तहत दर्ज एक नए मामले में गिरफ्तार किया गया है.
सीआईडी ने जारी किया बयान
राज्य अपराध जांच विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि सीआईडी जांचकर्ताओं ने बैंक खाते के विवरण, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और टॉवर लोकेशन का विश्लेषण करने के बाद पाया कि आरोपी एसपी रे को आरोपी के परिवार से दो लाख रुपये मिले थे. गौरतलब है कि जून में 13 साल की एक घरेलू सहायिका के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई और धुला पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
ये भी पढ़ें: असम के 2 और इलाकों से हट सकता है अफस्पा, सीएम हिमंत विश्व शर्मा बोले- सरकार कर रही विचार
इस घटना के बाद लड़की के परिवार ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने सबूत एकत्र करने में लापरवाही की है. इसके बाद मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने 12 अगस्त को लड़की के परिवार से मुलाकात की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assam news, RapeFIRST PUBLISHED : November 10, 2022, 21:49 IST