अफगानिस्तान के बाजार से ISI ने खरीदे US हथियार कीमत सुनकर हो जाएंगे हैरान
US MADE M4 ON SALE: अगस्त 2021 को अफ़ग़ानिस्तान से 20 साल रहने के बाद अमेरिकी सेना आनन फ़ानन में अपने हथियार और साजो सामान छोड निकल गई और उसके बाद से भारत सहित सभी देशों को इस बात का डर सबको सता रहा था कि जो अफग़ानिस्तान में छोड़े हथियार तालिबान के हाथ लगे है और वो धीरे धीरे आतंकियों के हाथ पहुँच गए. कश्मीर में जीतने भी पाकिस्तानी आतंकियों को सेना ने ढेर किया ज्यादतर के पास से अमेरिकी M4 भी बरामद हुए
