राजस्थान में भारी बारिश: जोधपुर और कोटा में बाढ़ के हालात सबकुछ पानी में देखें तबाही के Videos

राजस्थान में मानसून की भारी बारिश ने मचाई तबाही: राजस्थान में झूमकर बसर रही मानसून की बारिश अब तबाही (Catastrophe) मचाने लगी है. लगाातार हो रही भारी बारिश के कारण जोधपुर और कोटा में बाढ़ जैसे हालात (Flood situation in Jodhpur and Kota) हो गये हैं. जोधपुर में भारी बारिश के चलते मंगलवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है. कोटा में चंबल नदी का लगातार बढ़ रहा जलस्तर चिंता को और बढ़ा रहा है. पढ़ें राजस्थान में बारिश से जुड़े सभी अपडेट्स और देखें लाइव वीडियो.

राजस्थान में भारी बारिश: जोधपुर और कोटा में बाढ़ के हालात सबकुछ पानी में देखें तबाही के Videos
हाइलाइट्समाउंट आबू की प्रसिद्ध नक्की झील हुई ओवरफ्लोभारी बारिश से राजस्थान के कई शहरों और गांवों के हालात बिगड़ेजोधपुर में भारी बारिश के कारण सभी स्कूलों में घोषित किया अवकाश योगेश त्यागी. जयपुर. राजस्थान में मानसून की लगातार हो रही भारी बारिश (Heavy monsoon rain) अब तबाही मचाने लगी है. लगातार मूसलाधार बारिश होने से जोधपुर और कोटा समेत कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात (Flood situation) पैदा होने लग गये हैं. नदी नाले उफन रहे हैं. झरने तेज गति से बह रहे हैं. सड़कों पर नदी के रूप में पानी बह रहा है. उसके साथ ही कहीं चार पहिया तो कहीं दुपहिया वाहन तिनके की तरह से बहते जा रहे हैं. रेलवे के कई अंडर पास में पानी भर जाने से वहां वाहन फंस गये हैं. पानी लोगों के घरों में घुसकर तबाही मचा रहा है. जोधपुर में तो भारी बारिश को देखते हुये मंगलवार को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. बारिश के कहर के लोगों को बचाने के लिये एसडीआरएफ को पानी में उतरना पड़ा है. कई जगह पुराने कच्चे पक्के मकान गिर गये हैं. भारी बारिश के कारण विभिन्न इलाकों में कई मार्ग जाम हो गये हैं. वहां वाहनों की लंबी लाइनें लगी है. सबसे ज्यादा हालात जोधपुर और कोटा के खराब हैं. जयपुर में भी रुक-रुककर हो रही बारिश से कई रास्तों में पानी भर गया है. इससे यातायात प्रभावित हो रहा है. वाहनों में पानी भर जाने के कारण लोग उन्हें पैदल ही घसीटने को मजबूर हो रहे हैं. जोधपुर शहर बना पानी का दरिया, भारी नुकसान जोधपुर में सोमवार शाम को शुरू हुआ था बारिश का सिलसिला मंगलवार को सुबह तक रुक-रुककर जारी रहा. इस दौरान सोमवार शाम को करीब 2 घंटे और मंगलवार को तड़के लगभग 3 घंटे मूसलाधार बारिश से शहर दरिया में तब्दील हो गया, गलियों और सड़कों में भरे पानी ने लोगों को घरों में ही कैद कर दिया. खेतानाड़ी क्षेत्र में पानी निकालने पहुंची नगर निगम की टीम खुद ही वहां फंसकर रह गई. भारी बारिश के कारण बरसों बाद उम्मेद सागर नहर चल पड़ी. भारी बारिश से जोधपुर शहर का पूरा जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया. भदवासिया और बीजेएस सहित कई क्षेत्र पानी में डूब गये. शहर में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. कोटा में चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने बढ़ी चिंता कोटा में भी हो रही जोरदार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया. बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गये. कोटा के एमबीएस और मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में पानी भर गया. वहीं कोटा के कई गांव टापू बन गये हैं. खातोली और मंडावरा सहित कई गांवों का आसपास से संपर्क कट गया है. कोटा बैराज से भारी मात्रा में पानी की निकासी की जा रही है. मंडावरा के पास चंबल नदी में उफान आ गया. नदी की पुलिया पर करीब 4 फीट पानी की चादर चलने लगी है. बारिश से बारां-दूदू राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है. कोटा बैराज से पानी की निकासी के बाद चंबल नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. माउंट आबू की प्रसिद्ध नक्की झील हुई ओवरफ्लो राजस्थान के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल सिरोही जिले के माउंट आबू की प्रसिद्ध नक्की झील ओवरफ्लो हो गई. सोमवार को रातभर हुई बारिश के चलते झील ओवरफ्लो हो गई. नक्की झील 114 फीट गहरी है. यह सबसे गहरी झील मानी जाती है. नक्की झील के ओवरफ्लो होने के कारण लोग उसे देखने के लिये वहां पहुंच गये. माउंट के सभी झरने बह रहे हैं. जोधपुर संभाग के ही पाली शहर में भी बादल जमकर बरसे हैं. इससे सड़कें पानी से लबालब हो गई. कई मोहल्लों में पानी भर गया. पाली में मंगलवार को तड़के से ही बारिश का दौर चल रहा है. बीकानेर के खाजूवाला में आफत बनकर बरस रही है बारिश बीकानेर जिले के खाजूवाला इलाके में बारिश आफत बनकर गिर रही है. यहां लोगों के घरों में पानी घुस गया. बारिश से आधा दर्जन से अधिक मकान गिर गये. कई लोग बेघर हो गये. इससे आक्रोशित महिलाओं ने सोमवार देर रात को नगरपालिका कार्यालय पर पहुंचकर वहां धरना दे दिया. बारिश से खाजूवाला कस्बे में काफी नुकसान हुआ है. वहीं प्रदेश के अन्य इलाकों में भी बारिश कहर बनकर गिर रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Heavy raifall, Jodhpur News, Kota news, Pali news, Rajasthan news, Sirohi news, Weather UdpateFIRST PUBLISHED : July 26, 2022, 10:32 IST