फल तो फल इसके बीज भी बेहद शक्तिशाली सुखाकर खाएं हड्डियों में आ जाएगी जान
फल तो फल इसके बीज भी बेहद शक्तिशाली सुखाकर खाएं हड्डियों में आ जाएगी जान
Muskmelon seeds benefits: गर्मी शुरू होते ही बाजारों में खरबूजे की भरमार हो जाती है. आप भी इसे खाते ही होंगे. कोई स्मूदी तो कोई फ्रूट सलाद बनाकर भी सेवन करते हैं. लेकिन, लोग एक गलती देते हैं, कि खरबूजे के गूदे से बीजों को बेकार समझकर फेंक देते हैं. गलती इसलिए, क्योंकि खरबूजे के बीज सेहत के लिए बहुत गुणकारी होते हैं. खरबूजे के बीज में कई तरह के पौष्टिक तत्वों होते हैं, जो सेहत के लिए हेल्दी माने जाते हैं. खरबूजे के बीज भी कद्दू के बीज, तरबूज के बीज, अलसी के बीज आदि फायदेमंद होते हैं. आइए जानते हैं खरबूजे के बीज के सेहत लाभ के बारे में-