लखनऊ के क्रिकेटर के पास आखिरी मौका T20 वर्ल्ड कप खेलना है तो आज दिखाना होगा

IPL 2024 MI vs LSG: टी20 विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम एक मई को चुनी जानी है. वर्ल्ड कप के टीम चयन से पहले आईपीएल 2024 में अब बस एक ही मुकाबला होना है. यह मैच लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल के लिए टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में आने का आखिरी मौका भी है.

लखनऊ के क्रिकेटर के पास आखिरी मौका T20 वर्ल्ड कप खेलना है तो आज दिखाना होगा
लखनऊ. टी20 विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम एक मई को चुनी जानी है. वर्ल्ड कप के टीम चयन से पहले आईपीएल में अब बस एक ही मुकाबला होना है. आईपीएल 2024 में मंगलवार को लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस का मैच है. यह मैच लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल के लिए टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में आने का आखिरी मौका भी है. केएल राहुल के पास यह आखिरी मौका है कि वे भारतीय टीम में दूसरे विकेटकीपर के रूप में अपने चयन का दावा पुख्ता कर लें. टी20 क्रिकेट में केएल राहुल का स्ट्राइक रेट चिंता का सबब रहा है. वे पावरप्ले में धीमी शुरुआत करते आए हैं. हालांकि उन्होंने इस सत्र में कुछ सुधार किया है. अभी तक वे आईपीएल 2024 में 144 . 27 की औसत से 378 रन बना चुके हैं. ऋषभ पंत (160.60) और संजू सैमसन (161.08) का स्ट्राइक रेट राहुल से बेहतर है. पंत की जगह टी20 विश्व कप टीम में लगभग पक्की है. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत ने विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन किया है. राजस्थान रॉयल्स के लिए आक्रामक पारियां खेलकर संजू ने भी अपना दावा मजबूती से रखा है. ऐसे में राहुल को अधिक आक्रामक खेलना होगा ताकि उनकी टीम बड़ा स्कोर बना सके और वह भी अपना दावा मजबूत कर सके. T20 World Cup के लिए काम नहीं आएंगे आईपीएल के रन, रोहित ब्रिगेड नहीं लेगी रिस्क! फॉर्म से ज्यादा भरोसे पर सेलेक्शन लखनऊ सुपरजायंट्स को पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सात विकेट से हराया था. अब क्विंटोन डिकॉक, मार्कस स्टॉइनिस और निकलस पूरन पर तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी होगी. उनके सामने मुंबई का गेंदबाजी आक्रमण है जिसे दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने रविवार को मैदान के चारों ओर धुना था. युवा जैक फ्रेसर मैक्गर्क के स्ट्रोक्स का मुंबई के गेंदबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. जसप्रीत बुमराह जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाज ने भी पहले ओवर में दे 19 रन डाले थे. ल्यूक वुड और हार्दिक पंड्या तो काफी महंगे साबित हुए थे. मुंबई की टीम पॉइंट टेबल में नौंवे स्थान पर है. आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए उसे सारे मैच जीतने होंगे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और टी20 में नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव से उम्दा पारियों की उम्मीद होगी. इस सत्र में बल्ले और गेंद दोनों से नाकाम रहे हार्दिक को विश्व कप टीम में जगह बनाने के लिये अच्छा प्रदर्शन करना होगा. लखनऊ सुपरजायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टॉइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमार जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के गौतम, अर्शिन कुलकर्णी, एम सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, मोहम्मद अरशद खान. मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, डेवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, जेराल्ड कोएत्जी, ल्यूक वुड, श्रेयस गोपाल, अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका , शम्स मुलानी, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, विष्णु विनोद. . Tags: IPL 2024, KL Rahul, Lucknow Super Giants, T20 World Cup, Team indiaFIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 06:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed