300 रुपये में बिक रही थी नकली क्रीम 1200 किलो जब्तपाम ऑयल से बना रहे थे
Ahmedabad: नरोडा में पुलिस और खाद्य विभाग ने छापा मारकर नकली क्रीम बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. 1200 किलो मिलावटी क्रीम जब्त, जिसे पाम ऑयल और अन्य पदार्थ मिलाकर सस्ते में बेचा जा रहा था.
